कुशीनगर/श्री बालाजी एकेडमी पचफेड़ा में 21 जनवरी से चल रहा कुश्ती व रस्सा-कसी कार्यक्रम आज शकुशल सम्पन्न।

0
image_editor_output_image-1710459070-1738029985231.jpg
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर यूपी

✓ कुशीनगर जिले के पंचफेड़ा में आज सात दिवसीय कुश्ती एवं रस्सा-कसी कार्यक्रम का हुआ शकुशल समापन।

✓ रस्सा-कसी में विजेता के रूप में बबूईयां ने मारी बाजी तो पचफेडा की टीम रही उप-विजेता।

✓ आज सात दिवसीय कुश्ती मुकाबले के अंतिम दिन नेपाल के “देवा थापा” ने अपने विरोधी को चटाई धूल, तो वहीं सोनू हुड्डा, रितेश और शिवानंद ने भी अपने विरोधी को दिखाया आसमान।

कुशीनगर :- श्री बालाजी एकेडमी पचफेड़ा कुशीनगर के तत्वावधान में 21 जनवरी से कुश्ती व रस्सा-कसी का कार्यक्रम चल रहा था जो आज सातवें दिन शकुशल सम्पन्न हुआ।

देखें कुश्ती और रस्सा-कसी का पूरा विडियो

श्री बालाजी एकेडमी पंचफेड़ा के आयोजक समिति के सदस्य अंशुमान बंका, बजरंगी यादव अनिल शुक्ला, डॉ. बृजेन्द्र पाण्डेय, संरक्षक, देवेंद्र पाण्डेय एवं समस्त ग्राम वासियों के अथक प्रयास व कड़ी मेहनत से इस कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराया गया है! इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, बिहार, एवं नेपाल से चलकर आए देवा थापा, सोनू हुड्डा, रितेश , और शिवानंद की पहलवानी को देखकर लोगों ने जमकर तालिया बजाई और जय बजरंगबली के नारे लगाकर पहलवानों का उत्साह वर्धन किया। वहीं क्षेत्रीय युवा पहलवानों ने सीटियां बजाकर पहलवानों के मनोबल को बढ़ाने का काम करते रहे। इस कुश्ती को देखने के लिए दूर दराज क्षेत्रों से आए लगभग पचास हजार की भीड़ ने इस कार्यक्रम की खूबसूरती को चार चांद लगा दिया। कुश्ती लड़ने के उपरांत नेपाल से चलकर आए देवा थापा से लोगों ने हाथ मिलाए और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आए प्रदीप दुबे, बीजेपी जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, बीजेपी नेता श्याम मुरली मनोहर मिश्रा, डॉ.सीबी सिंह, शैलेन्द्र दत्त शुक्ल प्रधानाचार्य हनुमान इण्टर कॉलेज पडरौना, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विशुनपुरा विक्रमा यादव, प्रवीण मिश्र “गुंजन” व अजय गुप्त ने इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार प्रांत से चलकर आए “बिहारी टार्जन” राजा यादव आकर्षण के केंद्र बने रहे।
कार्यक्रम की समाप्ति पर आयोजक समिति के सदस्यों एवं विक्रमा यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख विशुनपुरा की उपस्थिति में रस्सा-कसी के विजेता टीम को एक लाख एक हजार रुपए (101000) नकद पुरस्कार दे कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed