गणतंत्र दिवस हाईअलर्ट के बीच गाजीपुर में महिला की मर्डर, हत्या के बाद शव को बैग में भरकर फेंका।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, नई दिल्ली
✓ शुरुआती जांच में पता लगा है कि,एक शख्स ने गाड़ी से एक बैग बाहर निकाला, गाड़ी लेकर कुछ दूर आगे बढ़ा, शख्स गाड़ी लेकर वापस लौटा, फिर अपने मोबाइल से बैग पर रोशनी डाली और फिर बैग में आग लगा दी।
नई दिल्ली :- एक तरफ गणतंत्र दिवस परेड को लेकर पूरी दिल्ली हाई अलर्ट पर थी, तो वहीं 26 जनवरी की सुबह एक बैग के अंदर महिला की जली हुई लाश पुलिस को बरामद हुई, शुरुआती जांच में यह सामने आ रहा है कि, महिला की उम्र तकरीबन 20 से 35 साल के बीच में है।
शुरुआती जांच में यह भी पता लगा कि एक गाड़ी से बैग एक शख्स ने बाहर निकाला, गाड़ी लेकर थोड़ी आगे बढ़ा, शख्स गाड़ी लेकर वापस लौटा, अपने मोबाइल से बैक पर रोशनी डाली और बैग में आग लगा दी।
पुलिस के मुताबिक सुबह 4:00 बजे के आसपास पुलिस को एक बैग में आग लगे और बैग में जली हुई लाश होने की जानकारी मिली।
पुलिस की 4 टीमे इस पूरे मामले की जांच कर रही है, वहीं दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जली हुई जगह से सबूत जुटाने में जुटी हुई है, अब दिल्ली पुलिस आसपास के सभी सीसी टीवी कैमरों की जांच कर रही है।
गाजीपुर इलाका दिल्ली और गाजियाबाद बॉर्डर से सटा हुआ है, एक तरफ जहां रिपब्लिक डे परेड के चलते तमाम बॉर्डर सील किए गए थे, तो वहीं यूपी बॉर्डर के पास ही बैग में जली लाश मिलना दिल्ली पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।