किसान इण्टर कॉलेज पिपरा बाजार में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस।

0
image_editor_output_image136687497-1737901657360.jpg
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर यूपी

✓ प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस।

✓ गणतंत्र दिवस पर छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम।

✓ भारत स्काउट गाइड तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा बैंड पार्टी, प्रभात फेरी के साथ किया गया मार्च पास्ट।

कुशीनगर :- किसान इंटर कॉलेज पिपरा बाजार कुशीनगर में आज 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम के शुरुआत में सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र/छात्राओं, स्काउट एवं गाइड तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा प्रभात फेरी, बैंड पार्टी के साथ मार्च पास्ट किया गया, तत्पश्चात भारतीय गौरव के प्रतीक तिरंगा झंडा फहराया गया। बच्चों के द्वारा तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए! कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित, विद्यालय के पूर्व प्रबंधक एवं वर्तमान संरक्षक मृत्युंजय कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि, यह हम सभी के लिए गौरवशाली पल है कि हम ऐसे देश में पैदा हुए हैं, जिसकी सांस्कृतिक विरासत दुनिया के कई देशों का  मागदर्शन करती है।

विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता राजेश पांडेय ने कहा कि अनेक वीर सपूतों की देन और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अथक प्रयास से आज हम सभी 76वीं गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय ने आगत सभी अतिथियों को उत्तरी प्रदान कर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। हिंदी प्रवक्ता सुनील कुमार पांडेय, कृष्ण कुमार मिश्र ने भी गणतंत्र दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए।

हिंदी विषयाध्यापक डा.विष्णु प्रताप चौबे ने आगत सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं! तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे किसान इंटर कॉलेज बलकुडिया के सेवानिवृत शिक्षक राघव शरण मिश्र ने किया, इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी शिक्षक एवं कार्यक्रम अधिकारी धनंजय कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed