जन-सुनवाई ऐप पर किए गए शिकायत का, लेखपाल ने बिना स्थलीय निरीक्षण के ही लगा दी रिपोर्ट।

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ सरकार के मनसूबों पर पानी फेर रहे खजुरिया गांव के लेखपाल।
✓ प्रदेश में लोगों की शिकायतों पर उचित कार्रवाई हो सके, इस लिए बनाई गई जन-सुनवाई एप।
✓ जन-सुनवाई एप पर किए गए शिकायतों का लेखपाल ने चौराहे पर बैठकर लगा दी रिपोर्ट।
✓ ग्राम सभा खजुरिया के लेखपाल अनंत सिंह के द्वारा बिना स्थलीय निरीक्षण के ही लगा दी गई रिपोर्ट।

कुशीनगर :- उत्तर प्रदेश में आम जनमानस को बेहतर सुविधाएं मुहैया करने के क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा तरह तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा जन-सुनवाई एप चलाया गया है! जिससे कि हर व्यक्ति अपनी शिकायतें घर बैठे ही कर सके! लेकिन कुछ तथा-कथित कर्मचारीयों के द्वारा सरकार की इस मनसा पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है।
✓ जानिए क्या है पूरा मामला।
पूरा मामला कुशीनगर जिले में आने वाले विशुनपुर ब्लॉक के ग्राम सभा खजुरिया का है, जहां बाबूराम यादव का अपने ही भाई बाबूलाल यादव से जमीनी विवाद चल रहा है उसी संबंध में बाबूराम यादव के द्वारा मुख्यमंत्री हेल्प-डेस्क पर शिकायत की गई थी! जिसका सन्दर्भ संख्या 924189…….. है। लेकिन उपरोक्त जन सुनवाई शिकायत के मामले में खजुरिया के लेखपाल अनंत सिंह के द्वारा मौके का निरीक्षण किए बिना ही रिपोर्ट जन सुनवाई ऐप पर अपलोड कर दी गई है।
अपनी शिकायत की स्थिति जानने हेतु आवेदक द्वारा जब पोर्टल पर चेक किया गया तो पाया गया कि लेखपाल ने बिना मौके का निरीक्षण किए ही जांच रिपोर्ट शासन के पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।
इसके बाबत जब आवेदक द्वारा लेखपाल से टेलीफोनिक वार्ता की गई तो उन्होंने उल्टे सीधे तरीके से बात कर इनकी बातों को काट दिया गया।
आवेदक द्वारा दुबारा फोन करने पर लेखपाल अनंत सिंह के द्वारा थाने पर आईए साहब बुला रहे हैं, यहीं मौके पर आइए इस तरह के धमकी भरे आवाज में उन्हें थाने पर बुलाया गया, लेकिन इस बात पर जब आवेदक द्वारा कहा गया कि मैं थाने पर क्यों आऊं, मैं कल डीएम के पास जाऊंगा, तो लेखपाल द्वारा कहा गया कि जहां मर्जी वहां जाइए, कहते हुए फोन काट दिया गया।
✓ लेखपाल के द्वारा लगाया गया रिपोर्ट!

