पडरौना नगरपालिका में सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज कर हो रहे नाली निर्माण कार्य से, ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर यूपी
✓ पडरौना पालिका की लापरवाही बनी मौत का कारण: गन्ना लदे ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत।
✓ नगर में हो रहे निर्माण कार्यों में सुरक्षा संबंधित मानकों पर नहीं दिया जाता है ध्यान।

कुशीनगर। जिले के पडरौना नगर के बेलवा चुंगी से अम्बे चौक बाईपास रोड पर नगरपालिका की लापरवाही और प्रशासन की उदासीनता ने शनिवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान ले ली! शाम को एक ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोककर सड़क जाम कर दिया और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
✓ बिना सुरक्षा मानकों के निर्माण कार्य दे रहा मौत को दावत।

इस व्यस्त सड़क पर नगरपालिका पडरौना द्वारा नाले का निर्माण कार्य बिना किसी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखे किया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान न तो भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया और न ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं जिसका नतीजा यह हुआ कि आम लोगों की जान खतरे में पड़ती नजर आ रही है।
✓ ओवरलोड वाहनों का बे-रोकटोक हो रहा आवागमन।
निर्माण कार्य के बावजूद इस मार्ग पर ओवरलोड ट्रक, ट्रैक्टर और अन्य भारी वाहनों का आवागमन लगातार जारी है, रूट डायवर्जन न होने की वजह से स्थानीय लोगों को जानलेवा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
✓ प्रशासन और नगरपालिका की बड़ी लापरवाही।
इतने संवेदनशील क्षेत्र में बिना सुरक्षा इंतजाम के निर्माण कार्य कराना और भारी वाहनों को रुकने न देना नगरपालिका और प्रशासन की घोर लापरवाही को दर्शाता है। आज की दुर्घटना इसका ज्वलंत प्रमाण है।

✓ स्थानीय लोगों में आक्रोश।
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पुलिसकर्मियों को भी जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा, लोग निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों का पालन करने और भारी वाहनों का रूट डायवर्ट करने की मांग कर रहे हैं।
✓ क्या यह मौत टाली जा सकती थी?
अगर पड़रौना नगरपालिका और प्रशासन के द्वारा समय पर उचित कदम उठाए गए होते, तो आज एक बुजुर्ग की इस तरह की दुर्घटना से जान बच सकती थी, यह घटना स्थानीय प्रशासन की लापरवाही का एक और उदाहरण है, जो आम लोगों की जान को जोखिम में डाल रही है।