बिहारी युवक पर दीवाना हुई अमेरिका की साफ़िया, छपरा में हुई दोनों की शादी।

0
image_editor_output_image-577193118-1737694966330.jpg
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, छपरा बिहार

✓ अमेरिका में होटल व्यवसाय से जुड़े, आनन्द कुमार की शादी अमेरिकी लड़की शाफिया से हुई।

✓ आनन्द के माता पिता ने बिना किसी आपत्ति के दोनों की शादी को दी मंजूरी।

बिहार राज्य में सारण जिले के चंदऊपुर गांव में एक अनोखी शादी देखी गई, जिसने न केवल भारतीय परंपराओं का सम्मान किया, बल्कि दो देशों के दिलों के मिलन को भी प्रदर्शित किया! आपको बताते चलें कि यहां 33 वर्षीय आनंद कुमार सिंह ने अमेरिका की रहने वाली साफिया सेंगर से विवाह किया है, यह शादी भारतीय संस्कृति और अमेरिकी संस्कृति के मिलन का प्रतीक बनी, इतना ही नहीं बल्कि इस विवाह को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी पहुंच गए।

बिहार राज्य के सारण जिले के चंदऊपुर गांव निवासी आनंद कुमार, जो अमेरिका में होटल व्यवसाय से जुड़े हैं, की मुलाकात साफिया सेंगर से हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को समझने के बाद शादी का निर्णय लिया, इस संबंध में आनंद ने अपने माता-पिता से बात की, जिन्होंने बिना किसी आपत्ति के दोनों की शादी को मंजूरी दे दी। इसके बाद, 16 जनवरी को साफिया अपने भाई-बहन और आनंद अपने चार अमेरिकी दोस्तों के साथ भारत आ गए।

फिर बीते 20 जनवरी को भारतीय परंपराओं के अनुसार आनन्द और सफिया दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया, गांव में आनंद और साफिया की शादी के लिए धूमधाम से तैयारियां की गईं। पहले काली स्थान से बारात निकलने के बाद दूल्हा-दुल्हन गांव के शिव मंदिर पहुंचे, जहां शादी की सभी रस्में विधिवत रूप से संपन्न हुईं। शादी में महिलाएं मंगल गीत भी गाती दिखीं, और शादी का जश्न पूरे गांव में मनाया गया।

शादी के इस खास मौके पर पंडित आचार्य विक्की पांडेय ने विवाह की सभी धार्मिक क्रियाएं पूरी कीं, दुल्हन साफिया के साथ अमेरिका से उनके परिवार के सदस्य भी यहां पहुंचे थे। यह शादी न केवल प्रेम और समर्पण का प्रतीक बना, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि, प्यार सरहदों की सीमाओं को नहीं मानता।

आनंद और साफिया की इस शादी को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, और यह बिहार में होने वाली एक अंतरराष्ट्रीय शादी का सबसे सुंदर उदाहरण भी बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed