कुशीनगर में अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, दो अदद लग्जरी वाहन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर यूपी
✓ अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, दो अदद लग्जरी वाहन से तस्करी कर हरियाणा प्रान्त से बिहार राज्य को ले जायी जा रही कुल 720 अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलें।
✓ दो शराब तस्करों के साथ, वाहन सहित शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग 33 लाख रुपये बताई जा रही है।
कुशीनगर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्रा के सख्त निर्देशन में अवैध शराब निष्कर्षण, परिवहन व बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना कोतवाली हाटा पुलिस द्वारा एक आई-20 कार वाहन संख्या UP32GQ0072 व एक क्रेटा कार वाहन संख्या UP32NM5603 से तस्करी कर हरियाणा प्रान्त से बिहार राज्य को ले जायी जा रही कुल 720 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, चार कूटरचित नम्बर प्लेट बरामद कर मौके से दो अभियुक्तों को थाना कोतवाली हाटा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 49/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 व 341(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
✓ क्या है पूछ-ताछ का विवरण?
पुलिस की पूछ-ताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि, हम लोग अपने गाड़ी में शराब रखकर गाड़ी का वास्तविक नंबर प्लेट को बदलकर जिस प्रदेश में जाते हैं उसी प्रदेश का कूट रचित नंबर प्लेट पहले से ही बनवा कर रखे रहते हैं, उस प्रदेश में पहुंचने के बाद उसको लगा लेते हैं जिससे गाड़ी का पहचान ना हो सके! इस प्रकार शराब की तस्करी कर हरियाणा प्रान्त से बिहार राज्य में ले जाकर बेच देते हैं।
✓ गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का विवरण!
- सुनील पुत्र बलबीर साकिन धिकाडा थाना दादरी सदर जिला चरखी दादरी हरियाणा
- संजय सोलंकी पुत्र ओमप्रकाश सोलंकी साकिन निमली थाना सदर दादरी जिला चरखी दादरी हरियाणा
✓ बरामदगी का विवरण- (वाहन सहित शराब की कुल कीमत लगभग 33 लाख रुपये)
- एक आई-20 कार वाहन संख्या –UP32GQ0072 (कीमत लगभग 11 लाख रुपये)
- एक क्रेटा कार वाहन संख्या UP32NM5603 (कीमत लगभग 18 लाख रुपये)
- 720 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब ओल्ड मोन्क ट्रीपल एक्स रम प्रत्येक बोतल की धारिता 750ml कुल 540 लीटर (कीमत लगभग 04 लाख रुपये)
- चार कूटरचित नम्बर प्लेट
✓ शराब तस्करी में बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम!
प्र0नि0 श्री सुशील कुमार शुक्ला, उ0नि0 श्री विवेक कुमार पाण्डेय, हे0का0 सतीश चन्द, का0 डब्लू कुमार, का0 राजकुमार, का0 नवनीत सिंह, का0 नीरज सिंह, का0 जितेन्द्र पाल, का0 शिवा सिंह थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर