कुशीनगर/पडरौना नगर के मशहूर डॉक्टर पुष्कर यादव की खुली पोल……!

0
image_editor_output_image647594571-1737633003126.jpg
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर यूपी 

✓ करामात-ए-कुशीनगर……!

✓कुशीनगर जिले में पडरौना नगर के नामी-गिरामी डॉक्टर पुष्कर यादव की खुली पोल……!

✓ यूरिन के रास्ते पत्थर डालकर, कर देते हैं पथरी का ऑपरेशन……!

✓ मीडिया के स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कुशीनगर में आयुष्मान से हो रहे गलत इलाज की खुली पोल……!

✓ कुशीनगर जनपद में संचालित हो रहे कमीशनखोर अस्पतालों को मिला आयुष्मान कार्ड से ईलाज का लाइसेंस……!

✓ मुख्य चिकित्साअधिकारी (सीएमओ ऑफिस) के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों/कर्मचारियों की भी मिलीभगत से चल रहा है खेल……!

✓ जनपद में डॉक्टरों की डिग्री का पैकेज बनाकर अवैध रूप से अस्पताल चलवा रहा स्वास्थ्य विभाग……!

✓ कुशीनगर जिले में विगत कुछ माह पूर्व में ही आयुष्मान कार्ड ईलाज में गोलमाल करने का मामला आया था सामने……!

✓ मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के द्वारा मामूली कार्रवाई कर, फिर से शुरू हो गया मरीजों के साथ अवैध धनउगाही का कारोबार……!

✓ बिहार राज्य के गोपालगंज, और पश्चिमी चंपारण जिले से लगायत गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज सहित कुशीनगर के अलग अलग ग्रामीण क्षेत्रों से मोटी मोटी कमीशन पर लाए जा रहे हैं मरीज……!

डॉक्टर पुष्कर यादव के जीवन ज्योति हॉस्पिटल का गंभीर मामला……!

✓ क्या कहते हैं सूत्र – सूत्रों का कहना है कि,मशहूर चिकित्सक डॉ.पुष्कर यादव नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के परसौनी पेट्रोल पम्प के पास संचालित हो रहे “जीवन ज्योति हॉस्पिटल” में भी ऑपरेशन के दौरान इनका आना जाना लगा रहता है! हालाकि सूत्रों का कहना है कि, ये अस्पताल उनके किसी करीबी रिश्तेदार द्वारा संचालित किया जा रहा है। जबकि पडरौना में संचालित और परसौनी में संचालित दोनों निजी अस्पतालों के नाम लगभग मिलते जुलते हैं, परसौनी में संचालित हो रहे इस अस्पताल में भी आयुष्मान कार्ड के जरिए ईलाज किया जाता है, तो क्या इस दौरान जांच के घेरे में नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के परसौनी में स्थित “जीवन ज्योति हॉस्पिटल” भी आ सकता है? अगर ऐसा होता है तो जिले में एक बड़े भ्रष्टाचार की कड़ी आम जनमानस के सामने उजागर होती नजर आ सकती है। अब देखना ये होगा कि, क्या स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी इससे जुड़े सभी तथ्यों की गहराई से जांच करते हैं या सिर्फ खानापूर्ति कर इस पूरे मामले को अधर में ही छोड़ देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed