ब्रेकिंग/कुशीनगर, साधु के शव यात्रा में पहुँचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर उठाया सवाल।

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ 30 घंटे बाद भी साधु हत्या कांड के दोषियों की गिरफ्तार न होना सरकार और सिस्टम पर उठ रहा सवाल – अजय लल्लू
✓ आज साधु संत जहाँ एक तरफ गंगा में डुबकी लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरकार व पुलिस प्रशासन साधु के हत्यारों को गिरफ्तार करने में विफल होती दिखाई दे रही है- अजय लल्लू
✓ घटना स्थल से साक्ष्य मिटाना, बिना बताए फलहारी बाबा का शव उठा ले जाना, ये सब पुलिस के ऊपर एक सक की सुई घुमा रही है – अजय लल्लू
✓ प्रशाशन अगर साधु के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं करती है तो बृहद आंदोलन होगा – अजय लल्लू
✓ साधु के अंतिम यात्रा पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
✓ फलाहारी बाबा के अंतिम यात्रा में, हजारों की संख्या में पहुँचे लोग।
✓ मौके पर जिले के सभी थाने की पुलिस पीएससी व जिले के आला अधिकारी मौजूद।
✓ बरवापट्टी थाना क्षेत्र के अमवा खास कपरधिका में कल हुई थी, 70 वर्षीय साधु की निर्मम हत्या।