आग के आगे बेबस अमेरिका, ठंड में धधक रहे कैलिफोर्निया के जंगल।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, नई दिल्ली
✓ वर्ष 2019 में इतनी भयानक नहीं थी आग, लेकिन 2020 की आग तो बहुत ही भयानक थी, जिसमें 43 हज़ार एकड़ से ज़्यादा क्षेत्र आग में जल कर स्वाहा हो गया था! और इस साल 11 हज़ार से ज़्यादा मकान आग की भेंट चढ़ गए, साल 2021 की आग भी 25 लाख एकड़ से ज़्यादा इलाके में फैली थी।
गर्मियों के दिनों में या सर्दियां ख़त्म होने के साथ ही भारत में जंगलों की आग सुर्ख़ियां बनने लगती है. जंगलों की इस आग यानी दावानल से जान-माल का भी काफ़ी नुक़सान होता है. लेकिन सर्दियों के मौसम में जंगलों में आग अभी भारत में उतनी आम नहीं हुई है. लेकिन अमेरिका इन दिनों सर्दियों के मौसम में आग से जूझ रहा है. ख़ासतौर पर अमेरिका का दक्षिणी कैलिफोर्निया (California Fire) इलाका. इस आग से अमेरिका में अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है लेकिन हज़ारों घरों को इस आग ने राख में तब्दील कर दिया है. दुनिया भर में फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर केंद्र कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस को आग (Los Angeles Wildfires) ने अपना सबसे बड़ा शिकार बनाया है।

आग की वजह से 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग बेघर
वही लॉस एंजिलिस जहां हॉलीवुड के सितारे बसते हैं, जहां यूनिवर्सिल स्टूडियोज़ समेत दुनिया के कई नामी गिरामी फिल्म स्टूडियो हैं. इसीलिए लॉस एंजिलिस को दुनिया का एंटरटेनमेंट कैपिटल कहा जाता है. ये एंटरटेनमेंट कैपिटल पिछले दो दिनों से भयानक आग से जूझ रहा है. यहां के एक लाख तीस हज़ार से ज़्यादा लोगों को आग की वजह से अपने घर छोड़कर जाना पड़ा है. इनमें हॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हैं. पेरिस हिल्टन, बिली क्रिस्टल, ऐडम ब्रूडी, जेम्स वुड्स, Anthony Hopkins, John Goodman, Mandy Moore जैसी हस्तियों के घर जल चुके हैं. Steven Spielberg, Diane Keaton और Ben Affleck जैसी हस्तियों को अपने घर छोड़कर जाना पड़ा है. दअसल उनके घर आग के बहुत क़रीब हैं।
अमेरिका में जो तूफ़ान पिछले दिनों आया उसकी हवाएं अमेरिका के पश्चिमी तट के बड़े और सूखे इलाके में जंगल में लगी आग को भड़काती चली गईं. हवा में उड़ते अंगारों ने एक के बाद एक हज़ारों घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग ने 42 वर्ग किलोमीटर इलाके को जलाकर राख कर दिया है. ये अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर के क्षेत्रफल के बराबर है. कैलिफोर्निया के फायर फाइटर लॉस एंजिलिस में जंगल से आ रही तेज़ हवाओं के बीच आग बुझाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. कई अन्य राज्यों से भी दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया है. आग लगने की वजह से यहां कई सड़कें भी बंद हो चुकी हैं. एक लाख से ज़्यादा लोगों को अपने घर छोड़कर भागना पड़ा है. इन लोगों के सामने रहने खाने की भी समस्या खड़ी हो गई है.
✓ लॉस एंजिलिस में आग भड़कने की वजह क्या?
लॉस एंजिलिस काउंटी फायर चीफ़ के मुताबिक एक हज़ार से ज़्यादा ढांचो को इस आग से नुक़सान पहुंचा है और लॉस एंजिलिस में कम से दो लोगों की मौत हुई है. यहां आग मंगलवार की शाम पहाड़ी ढलान से शुरू हुई और तेज़ी से आबादी वाले इलाकों में पहुंच गई. उधर पैसिफ़िक पैलिसेड्स में पहाड़ी के साथ लगे तटीय इलाके में भी मंगलवार को आग फैल गई. यहां तट पर कई नामी गिरामी हस्तियों के घर हैं. आग लगने के कारण जब सड़कें बंद हो गईं तो जो जैसे आग से बचकर भाग पाया वो भागा. कई लोगों ने अपने वाहन भी पीछे ही छोड़ दिए. लॉस एंजिलिस के मेयर के मुताबिक विमानों से भी पानी गिराकर आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. लेकिन मंगलवार को इसमें काफ़ी दिक्कतें आईं, क्योंकि हवाएं इतनी तेज़ थीं कि विमान उड़ ही नहीं पाए और आग तेज़ी से फैलती चली गई।
✓ धधकती आग में, इमारतें हुईं स्वाहा!
आग से कितने बड़े पैमाने पर नुक़सान हुआ है इसके लिए आग से पहले और बाद की कुछ तस्वीरें देखिए. ये तस्वीरें लॉस एंजिलिस से दक्षिण में प्रशांत महासागर के तट पर पैसिफिक कोस्ट हाइवे की हैं. आग से पहले समुद्र तट पर एक के बाद एक कई शानदार इमारतें दिखाई दे रही हैं लेकिन मंगलवार से लगी आग जब फैली तो एक के बाद एक इन सभी को आग में निगलती चली गईं. आग की वजह से सभी घर राख हो चुके हैं. आसपास की हरियाली भी आग से पूरी तरह झुलस चुकी है. ये बता रहा है कि किस तरह से हवा ने आग को भड़काया और आगे बढ़ाती गई।

कैलिफोर्निया के Altadena इलाके में Eaton से आग शुरू हुई इसीलिए इसे Eaton fire कहा गया. तेज़ हवा से ये और भड़कती चली गई. भयानक आग ने बड़े रिहायशी इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. यहां पहले और बाद का अंतर देखा जा सकता है. घर, पेड़ समेत सब कुछ जल चुका है. अरबों का माली नुक़सान हुआ है. समय रहते अधिकतर लोग अपने घरों से निकल गए इसलिए जान का नुक़सान कम हुआ है. इस आग से दक्षिण कैलिफोर्निया में एक लाख तीस हज़ार लोगों को अपने घर छोड़कर जाना पड़ा।

आग है या युद्ध का मैदान! शहर हुआ वीरान
आग की इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि जैसे किसी युद्ध ग्रस्त इलाके से गुज़र रहे हों, जहां दुश्मन ने हर घर में आग लगा दी हो. लॉस एंजिलिस के Pacific Palisades इलाके में कोई मकान ऐसा नहीं बचा जो जला न हो. सिर्फ़ जला ही नहीं है बल्कि ऐसा जला है कि घर में कुछ दीवारों के अलावा कुछ नहीं बचा. यहां के अधिकतर घरों में लकड़ी का इस्तेमाल होता है इसलिए आग में वो धूधू कर जलते चले गए. उसके बाद एक तड़क भड़क भरा शहर जहां हर वक़्त रौनक रहती है वहां ऐसी मुर्दानगी सी छा गई. यहां के लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा कि उनके आसपास आग ने एक ही दिन में ऐसी बर्बादी कर दी है कई लोगों के पास इसके लिए शब्द ही नहीं हैं।