खबरें “सुबह सवेरे” में देश विदेश की दस बड़ी खबरें, आपकी आवाज़ न्यूज के साथ।

0
image_editor_output_image32320003-1736309983240.jpg
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, नई दिल्ली

1-मुंबई में HMPV वायरस का मामला सामने आया, छह महीने की बच्ची को इलाज के बाद दी गई छुट्टी।

2- बीजापुर विस्फोट में मारे गए 8 पुलिसकर्मियों में से 5 नक्सलवाद छोड़कर पुलिस बल में हुए थे शामिल।

3-कनाडा में भारतीयों का दबदबा, अनीता और चहल पीएम पद के लिए उम्मीदवार, मेहरा को मिली अहम जिम्मेदारी।

4- अगर बंधकों को रिहा नहीं किया, तो सब बर्बाद… हमास को डोनाल्ड ट्रंप ने दिया अल्टीमेटम।

5- कुदरत का कहर या ‘ड्रैगन’ की करतूत… तिब्बत में भूकंप से 128 लोगों की हुई मौत, कौन जिम्मेदार।

6- मुंबई के जुहू इलाके में, बैलेंस बिगड़ने पर बच्ची के ऊपर गिरा लड़का, मस्ती-मजाक में चली गई मासूम की जान।

7- बारिश और बाढ़ के कहर से परेशान सऊदी अरब, मक्का-मदीना में रेड अलर्ट जारी।

8- उत्तर प्रदेश के उन्नाव में, पड़ोसी युवक ने नाबालिग बच्ची को साउंड बॉक्स में किया बंद, परिजनों ने दर्ज करवाया मुकदमा।

9- गुजरात के कच्छ जिले में 18 साल की लड़की 540 फुट गहरे बोरवेल में गिरी, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी।

10- असम में सेना का “मिशन जिंदगी” जारी, खदान में रेस्क्यू टीम को मिला एक और शव, छः के और फंसे होने की मिल रही जानकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed