ब्रेकिंग/कुशीनगर में विशुनपुरा थाने के सिपाही दीपक मौर्य का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर यूपी
✓ सिपाही द्वारा सरेआम एक हजार रुपए रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल।
✓ अतिक्रमण हटवाने गये सिपाही द्वारा रिश्वत लेने की बात आ रही सामने।
✓ सिपाही दीपक मौर्य द्वारा 5 सौ की दो नोट लेने का वीडियो जमकर हो रहा वायरल।
✓ पैसा लेने वाला सिपाही दीपक मौर्या कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाने में है तैनात।
✓ विशुनपुरा थाना क्षेत्र के हरिजन प्राथमिक विद्यालय गौरी श्रीराम लालगंज में अतिक्रमण हटवाने गया था सिपाही। ( सूत्रों के हवाले से )