कुशीनगर/इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकान में शॉटसर्किट से लगी भीषण आग, लाखों के समान जलकर खाक।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर यूपी
✓ इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकान में शॉटसर्किट से लगी भीषण आग।
✓ कई टीवी, डी टी एच, साउंड, तार सहित कई सामग्री जलकर खाक।
✓ लगभग पांच लाख रुपए का सामान जल कर खाक।
✓ तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के तुर्कपट्टी स्थित बॉम्बे इलेक्ट्रॉनिक्स का पूरा मामला।