कुशीनगर में बाइक सवार बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसाई से की 18 लाख रुपए कीमत की जेवर की लूट।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर यूपी
✓ जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसाई से हुई लूट।
✓ मुंह बांधे बाइक सवार तीन बदमाशों ने 18 लाख रुपए कीमत के सोने व चांदी पर किया हाथ साफ।
✓ दुकान बंद कर घर जा रहे व्यापारी से बदमाशों ने की लूट।
✓ दो सौ (200) ग्राम सोना और ढाई किलोग्राम (2.5 kg) चांदी ले उड़े बदमाश।
✓ रामकोला थाना क्षेत्र के कुइयां गांव लालचंद छपरा निवासी राजन वर्मा के साथ बदमाशों ने हाथापाई कर, बन्दूक की नोक पर घटना को दिया अंजाम।
✓ नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पकड़ियार में है, मां वैष्णो देवी ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान।
✓ सूचना मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी नेबुआ नौरंगिया पुलिस।
✓ रामकोला थाना क्षेत्र के बोधिया छपरा मोड लक्ष्मीगंज रोड पर बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम।
कुशीनगर/जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। सोमवार रात रामकोला थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज रोड पर बोधिया छपरा मोड़ के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से करीब 18 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया।
✓ सोने-चांदी और नगदी की लूट!
कुइयां गांव निवासी राजन वर्मा, जो “मां वैष्णव देवी ज्वेलर्स” नाम से नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पकड़ियार में दुकान चलाते हैं, रोज की तरह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। तभी अचानक तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाश 200 ग्राम सोना, 2.5 किलोग्राम चांदी और नकदी लेकर फरार हो गए।
✓ घटना से व्यापारियों में रोष!
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही अपराधियों को पकड़ा नहीं गया तो वे आंदोलन करेंगे।
✓ पुलिस का दावा: जल्द पकड़ेंगे अपराधी!
घटना की जानकारी मिलते ही रामकोला थाना पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह घटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। व्यापारियों ने कहा कि अगर यह स्थिति जारी रही तो व्यवसाय करना मुश्किल हो जाएगा।