राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के स्वयंसेवियों ने पांचवें दिन किया नारी सशक्तिकरण एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर यूपी
कुशीनगर :- किसान इंटर कॉलेज पिपरा बाजार कुशीनगर के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के पांचवें दिन मिशन शक्ति,नारी सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

पिपरा बाजार / कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ हुआ तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हिंदी शिक्षक डा विष्णु प्रताप चौबे द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महिला शक्ति के रूप में थाना नेबुआ नौरंगिया के उप निरीक्षक ममता मौर्य,वरिष्ठ आरक्षी महेंद्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम पंचायत मिठहा माफी के ग्राम प्रधान अशोक यादव जी को उत्तरी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सभी टीमों द्वारा नारी सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण आधारित विभिन्न कार्यक्रम, गीत, कविता, भाषण आदि प्रस्तुत किया गया! हिंदी प्रवक्ता एवं कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार पांडेय ने स्वरचित कविताओं के माध्यम से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया! मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक ममता मौर्य ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि, “नारी सशक्तिकरण” के साथ साथ नारी स्वावलंबन भी अत्यंत आवश्यक है, जिससे समाज को एक बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

विशिष्ट अतिथि अशोक यादव जी ने कहा कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से समाज के सोच को बदलने का कार्य करेगी! जिससे विभिन्न सामाजिक बुराइयों से निजात पाने में एक ठोस कदम साबित होगा, और इस ग्राम पंचायत में ऐसे कार्यक्रम के होने से पूरे ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर गांव के तमाम सम्मानित लोग, माताएं बहने एवं कोटेदार रामप्रताप कुशवाहा उपस्थित रहे। संचालन अंग्रेजी शिक्षक एवं कार्यक्रम अधिकारी धनंजय कुमार ने किया।