राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवियों द्वारा शिविर लगाकर साफ सफाई का दिया गया संदेश।

0
image_editor_output_image1776450535-1735309866598.jpg
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर

पिपरा बाजार :- राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के दूसरे दिन किसान इंटर कॉलेज पिपरा बाजार कुशीनगर के अंतर्गत रासेयो स्वयंसेवियों ने साफ सफाई कर समाज को संदेश दिया कि अपने आस पास सदैव स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए।

सात दिन तक निरंतर चलने वाले विशेष शिविर कार्यक्रम में बौद्धिक सत्र के साथ साथ परियोजना कार्य भी संपादित किया गया तथा खेल और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया जिससे सभी लोग स्वस्थ रह सके।शिविर में शारीरिक गतिविधि के बाद नाश्ता तत्पश्चात परियोजना कर संपादित हुआ तथा बौद्धिक सत्र के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री एवं वित्त सचिव रहे डॉ.मनमोहन सिंह के निधन पर सभी स्वयंसेवियों ने शोक सभा का आयोजन किया।

उक्त कार्यक्रम में शामिल कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि डा मनमोहन सिंह बहुत बड़े अर्थशास्त्री रहे और आपातकाल में भी देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि डा मनमोहन सिंह निरंतर 10 वर्षों तक प्रधानमंत्री के पद को भी सुशोभित किया और देश को एक बेहतर दिशा देने में अपना मजबूत कदम उठाने का कार्य भी किया आज उनके देहावसान पर हम सभी उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।साथ आगामी कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा और साक्षरता जागरूकता हेतु रणनीति बनाई गई।विशेष शिविर के सफल संचालन में कार्यक्रम अधिकारी धनंजय कुमार तथा हिंदी शिक्षक डा विष्णु प्रताप चौबे का सहयोग निरंतर मिल रहा है जो समुदाय के लिए अत्यंत ही लाभदायक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed