कुशीनगर/नेबुआ नौरंगिया सीएचसी में पत्रकारों से किया जा रहा है दुर्व्यवहार।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर, यूपी
✓ मनबढ़ लैब टेक्नीशियन के दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
✓ सीएचसी नेबुआ नौरंगिया पर इलाज कराने पहुंचे मरीज के साथ कहा सुनी और धमकी देने का मामला।
✓ मौके से नदारद मिले डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों का वीडियो बनाने का खामियाजा मरीज को पड़ा महंगा।
✓ सीएचसी आए पीड़ित मरीज को सहायक लैब टेक्नीशियन ने “कुत्ता” कह कर किया संबोधित।
कुशीनगर :- नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के कोटवा बाजार में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों के कारनामे आए दिन सुनने और देखने को मिलता ही रहता है, आज बृहस्पतिवार दिनांक 19/12/2024 को सुबह करीब 11:30 बजे इलाज के लिए सीएचसी नेबुआ नौरंगिया पर आये एक व्यक्ति के साथ वहां मौजूद सहायक लैब टेक्नीशियन ने मरीज के साथ दुर्व्यवहार कर दिया।
क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी सुरजभान कुमार भारती अपना इलाज करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया पहुंचे, जहां डॉक्टर को दिखाने वास्ते पर्ची काउंटर से पंजीकरण कराकर डॉक्टर को दिखाने कमरा नम्बर 3 में गये, जहाँ पर डॉक्टर अपने चेम्बर से अनुपस्थित मिले, मरीज बगल के कमरा नम्बर 4 में पहुंचा तो वहाँ भी मौके से डॉक्टर नदारद मिले! उनके चेम्बर में भी कोई नही था, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ऐसी स्थिति से क्षुब्ध मरीज ने साथ गए एक व्यक्ति के द्वारा खाली कुर्सियों का वीडियो बनाया जाने लगा, वीडियो बनाए जाने पर एक्सरे कक्ष में तैनात सहायक टेक्नीशियन मनोज कुमार भड़क गए और मरीजों को वीडियो बनाने से रोकते हुए, उनके साथ दुर्व्यवहार करने पर उतरु हो गए। इस दौरान कुछ समय तक उनके बीच कहासुनी होता रहा। इस दौरान सीएचसी पर तैनात एक स्वास्थ्यकर्मी के पहल करने पर मामला शांत हुआ!
हालाकि इस दौरान सूरजभान कुमार भारती द्वारा यह भी बताया गया कि, में एक पत्रकार हूं, और यहां मौके से कोई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं है इस लिए मै वीडियो बना रहा हूं, इसके बावजूद भी एक्सरे कक्ष में तैनात सहायक टेक्नीशियन मनोज कुमार के द्वारा उक्त व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार किया जाता रहा। अब इस बात की चर्चा अब जोरों पर है कि, जब एक पत्रकार के साथ स्वास्थ्यकर्मियों का रवैया इस प्रकार का है तो, आम लोगों के साथ ये लोग कैसा बर्ताव करते होंगे।
ज्ञात हो कि दिन के 11 बजे तक सीएचसी प्रभारी डॉ० रजनीश श्रीवास्तव का चेम्बर बन्द पड़ा मिला, स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि प्रभारी जी अभी तक अस्पताल नही आए हुए हैं, वहीं मौके से कई चिकित्सक अपने चेम्बर से अनुपस्थित मिले, अब ऐसे में क्षेत्र के दूर दराज गांवों से आए मजीजो का इलाज कैसे संभव है, अस्पताल की ऐसी स्थिति देख मरीज अस्पताल में इधर उधर टहलते रहे।
✓ इस सम्बन्ध में क्या कहते हैं सहायक टेक्नीशियन मनोज कुमार?
उपरोक्त मामले में और जानकारी लेने के लिए जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया में कार्यरत सहायक लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार से टेलीफोनिक वार्ता हुई, तो उस दौरान उनके द्वारा यह कहा गया कि, मैं चार नम्बर कमरे में शौच करने हेतु गया था उसी दौरान मैं जब शौचालय से बाहर निकला तो ये लोग वीडियो बनाते दिखे, जिसका मैने विरोध किया जबकि, वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि सहायक लैब टेक्नीशियन उस दौरान कुर्सी पर बैठे हुए हैं और इन्हें वीडियो बनाने से मना करते हुए इनके साथ दुर्व्यवहार करने लगते हैं।
इस प्रकरण की जानकारी के लिए जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्साधिकारी रजनीश श्रीवास्तव के पास फोन किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।