बड़ी खबर/कुशीनगर में सपा नेता व पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ हाउस अरेस्ट पर क्या बोले सपा के पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह देखें पूरी वीडियो।
✓ हाटा स्थित पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह के आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद।
✓ राधेश्याम सिंह ने ढांडा अवध शुगर मिल व जिला प्रशासन के विरुद्ध हाटा तहसील पर “धरना” प्रदर्शन का किया था आह्वाहन।
✓ हरपुर में जिला प्रशासन द्वारा किसानों पर बर्बरता का आरोप लगाते हुए, देने वाले थे धरना।
✓ धरना प्रदर्शन के माध्यम से राधेश्याम सिंह उठाने वाले थे, पुलिस प्रशासन के द्वारा किसानों पर हुए बर्बरता के खिलाफ आवाज।
✓ सपा के पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की कर रहे थे मांग।
✓ श्री सिंह कई बिंदुओं से संबंधित “राज्यपाल को संबोधित” ज्ञापन एसडीएम को सौंपने वाले थे।
✓ धरना पर जाने से पूर्व ही भारी पुलिस बल ने आवास पर लगाया पहरा।