ब्रेकिंग/कुशीनगर,पिपराइच चीनी मिल के जीएम ने 6 से अधिक गन्ना क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ पिपराइच चीनी मिल के जीएम अरविंद कुमार ने 6 से अधिक गन्ना क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण।
✓ लिपिकों को सही तौल व साफ सुथरा गन्ना खरीद करने का दिया सख्त निर्देश।
✓ निरीक्षण के दौरान एक कर्मचारी के गैर मौजूदगी में फोन पर लगाई फटकार।
✓ कुशीनगर जिले के खोटही, लक्ष्मीगंज, कुर्मीपट्टी, चखनी भुमिहारी पट्टी, खानू छपरा में बने गन्ना क्रय केंद्रों का लिया जायजा।
✓ जीएम अरविंद कुमार ने किसानों को कम्बल भेंट कर साफ-सुथरा गन्ना लाने के लिए किया अपील।