ब्रेकिंग,कुशीनगर/गांव के बाहर झरही नाले में युवक का शव मिलने से लोगों में सनसनी।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ दिनेश निषाद पिता स्व. वंशी निषाद (46 वर्ष) का झरही नाले में मिला शव।
✓ शव मिलने से आस पास के लोगों में सनसनी।
✓ थाना क्षेत्र विशुनपुरा के शोहरवा गांव के निवासी हैं मृत दिनेश निषाद।
✓ झरही नाले में बहुत ही कम पानी होने की मिल रही है सूचना।
✓ लोगों द्वारा हत्या कर शव फेंके जाने के लगाए जा रहे हैं कयास।
✓ आज दिन के 11:00 बजे के आस पास की बताई जा रही है घटना।
✓ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया।
✓ शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज जांच में जुटी पुलिस टीम।