खबरें “सुबह सवेरे” में देश विदेश की दस बड़ी खबरें, आपकी आवाज़ न्यूज के साथ।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, नई दिल्ली
1- लोकसभा में आज से शुरू होगी संविधान पर दो दिवसीय चर्चा, भाजपा और कांग्रेस होंगी आमने-सामने।

2- गाजा में इजरायली हमले में 58 लोगों की हुई मौत, जॉर्डन की आपातकालीन यात्रा पर अमेरिकी विदेश मंत्री।

3- तमिलनाडु के एक आर्थो अस्पताल में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलसे।

4- बांग्लादेश में अब ‘जॉय बांग्ला’ राष्ट्रीय नारा नहीं, यूनुस सरकार के आदेश पर दखल देने से SC का इनकार।

5- दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 21 कैंडिडेटों की लिस्ट, नई दिल्ली से संदीप दीक्षित और पटपड़गंज से अनिल चौधरी को दिया टिकट।

6- ग्रेटर नोएडा में बंद पड़ी कंपनी के गोदाम में गैस लीकेज से लगी आग, 3 की दर्दनाक मौत।

7- संसद पर हमले का मुंबई कनेक्शन! मुंबई पुलिस के अलर्ट के बावजूद नहीं टल सका 2001 में हमला।

8- बार्क साइंटिस्ट के 17 साल के बेटे ने मां की हत्या की, 5 दिन तक पिता से छिपाए रखी बात।

9- सपा में मची खलबली, आजम खान अब चंद्रशेखर और ओवैसी के साथ मिलकर कौन सी खिचड़ी पका रहे?

10- रूस भागे असद ने सीरिया में छुपा रखे हैं रासायनिक हथियार।
