कुशीनगर/अपना गला फसता देख मास्टर साहब ने, कोटेदार को बना दिया बलि का बकरा।

0
image_editor_output_image1423516426-1734000143079.jpg
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर

✓ स्पष्टीकरण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कोटेदार पर बच्चों को बुलाकर राशन ले जाने का लगा दिया आरोप।

✓ क्या बोले कोटेदार :- विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण पर कोटेदार ने कहा कि, मास्टर साहब खुद ट्रैक्टर ट्राली लेकर बच्चों के साथ आते है राशन लेने।

कुशीनगर :- पिछले दिनों सरकारी स्कूल के बच्चों से राशन ढुलाई मामले में वायरल वीडियो का जवाब मौतीचक खंड शिक्षाधिकारी को जो रिपोर्ट प्रधानाध्यापक द्वारा सौंपी गई है वह बेहद चौंकाने वाली है। प्रधानाध्यापक ने खुद को बचाने के लिए गांव के कोटेदार को बलि का बकरा बना दिया है। रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि कोटेदार द्वारा ही बच्चों को बुलाकर राशन दिया गया है, जबकि कोटेदार का कहना है कि मास्टर साहब पहले रसोईया को राशन लेने भेजते थे। अब तीन बार से खुद ट्रैक्टर ट्राली लेकर बच्चों के साथ आते है और राशन लोड कराकर ले जाते है। इनका लोकेशन चेक किया जाएगा तो राशन की दुकान पर ही मिलेगा। कुल मिलाकर प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

बता दें कि पिछले 6 दिसंबर 2024 को संविलयन विद्यायल लंगड़ी क्षेत्र मोतीचक कुशीनगर के बच्चों द्वारा राशन धुलाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो गया था। वीडियो वॉयरल होने के बाद शिक्षा विभाग  सकते में आ गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर खंड शिक्षाधिकारी मोतीचक राजेश कुमार ने प्रधानाध्यापक लंगड़ी सतवंत सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था। स्पष्टीकरण का जो जवाब विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा दिया गया है वह बेहद चौंकाने वाला है। खुद को बचाने के लिए प्रधानाध्यापक ने गांव के ही कोटेदार पर बच्चों को बुलाने का आरोप लगाया है। कोटेदार को फंसाने के लिए मास्टर साहब ने जो लिखित जवाब दिया है उसकी खूब चर्चा हो रही है। साथ ही विभाग की किरकिरी भी हो रही है। क्षेत्र के समाजसेवी राजेश राव सहित तमाम लोगों ने उक्त प्रकरण को त्रिस्तरीय कमेटी गठन कर जिला प्रशासन से जांच की मांग किया है। इस संबंध में कोटेदार से पूछा गया तो कोटेदार प्रतिनिधि प्रद्युम्न कुमार राव ने बताया कि मेरे द्वारा बच्चों को राशन लेने के लिए कभी नहीं बुलाया गया था। मास्टर साहब हमेशा ट्रैक्टर ट्राली लेकर बच्चों के साथ आते है, इन्हीं बच्चों से राशन लोड कराकर ले जाते है। अपने आप को बचने के लिए मुझ पर आरोप लगा रहे है। अगर मास्टर साहब का मोबाइल लोकेशन जांच हो जाए तो असलियत सामने आ जाएगी। खंड शिक्षाधिकारी मोतीचक राजेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण मिल गया है। स्पष्टीकरण में प्रधानाध्यापक ने कोटेदार पर बच्चों को बुलाकर राशन ले जाने की बात कही गई है, किसी शिक्षक की नहीं।

✓ क्या कहते है बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर?

कुशीनगर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राम जियावन मौर्य ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी मिलने पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed