गुरुग्राम में बार के बाहर ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा, गोल्डी बराड़ -लारेंस विश्नोई गैंग का था हाथ।

0
image_editor_output_image-729101527-1733909531219.jpg
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, नई दिल्ली

✓ चंडीगढ़ की तरह गुरुग्राम के ह्यूमन बार मालिक से करोड़ों की मांगी जा रही थी रंगदारी, काफी पहले ही बार मालिक ने पुलिस में शिकायत की थी।

नई दिल्ली :- गुरुग्राम में बार के बाहर हुए ब्लास्ट की घटना में एनडीटीवी ने बड़ा खुलासा किया है, गोल्डी बराड़ – लारेंस विश्नोई  गैंग इस ब्लास्ट की घटना में शामिल था, कारोबारियों में दहशत फैलाने के लिए इसे अंजाम दिया गया था, फायरिंग की बजाय देशी बम का इस्तेमाल किया गया था, चंडीगढ़ की तरह गुरुग्राम के ह्यूमन बार मालिक से करोड़ों की रंगदारी मांगी जा रही थी, काफी पहले ही बार मालिक ने पुलिस में शिकायत की थी।

बार के बाहर गुरुग्राम पुलिस ने सुरक्षा भी लगा रखी थी, उन्हीं सुरक्षाकर्मियों ने बम फेंकने वाले एक आरोपी संजय को पकड़ा था, जबकि बाइक पर सवार एक आरोपी समेत 2 आरोपी फरार हैं, पकड़े गए आरोपी सचिन तालियान के पास 2 देशी बम,1 पिस्टल और 5 कारतूस बरामद, सचिन तालियान ने बताया कि वो गोल्डी बराड़ के लिए काम करता है, गुरुग्राम और चंडीगढ़ दोनों हमलों के पीछे मास्टरमाइंड रणदीप मलिक है।

मलिक अमेरिका में है और लारेंस और गोल्डी बराड़ के लिए काम करता है, शूटरों पर सिग्नल ऐप पर बात करता है, वो अमेरिका में ट्रांसपोर्टर है, रणदीप मलिक ने बाबा सिद्दीकी, नादिर शाह हत्याकांड में भी शूटरों को हथियार मुहैया कराने में मदद की थी, मलिक मूलरूप से हरियाणा के जींद का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed