ब्रेकिंग/कुशीनगर :- दूसरे से प्रेम प्रसंग के शक में, पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, ईट भट्ठे पर काम करते थे पति पत्नी।

0
image_editor_output_image-346870011-1733836010826.jpg
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर

✓ दूसरे संग प्रेम प्रसंग के शक में, पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट।

✓ ईट भट्ठे पर काम कर रहे पति पत्नी के प्रेम प्रसंग के मुद्दे पर हुआ विवाद।

✓ पति पत्नी एक दूसरे पर हुए थे हमलावर।

✓ पति के चाकू से वार करने पर 32 वर्षीय पत्नी सुशांति देवी हो गई थी जख्मी, कुछ देर बाद हो गई मौत।

✓ 34 वर्षीय संदीप (पति) भी पत्नी के वार से हुआ है घायल, ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती।

✓ पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी।

✓ तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के कृपापट्टी स्थित ईट भट्ठे पर देर रात का बताया जा रहा है पूरा मामला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed