ब्रेकिंग कुशीनगर/ तमकुहीराज थाना क्षेत्र में 24 घंटे पूर्व लापता बच्ची का मिला शव।

0
image_editor_output_image639637088-1733833721476.jpg
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर

✓ एक दिन पहले लापता 10 माह की बच्ची का शौचालय की टंकी में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी।

✓ घर में शादी पड़ने के चलते बारात की तैयारी में व्यस्त थे घर वाले।

✓ कमरे में अबोध बच्ची को लेने गई मां, तो बिस्तर से गायब मिली 10 माह की मासूम।

✓ काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिली थी बच्ची।

✓ शोकाकुल मां ने थाने में दिया बच्ची के चोरी होने की तहरीर।

✓ भाई के शादी के लिए अपनी दो बेटियों के साथ मायके आई थी मां।

✓ अगले दिन शौचालय की टंकी में शव मिलने से परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल।

✓ कानूनी कार्रवाई में जुटी तमकुहीराज पुलिस टीम।

✓ तमकुहीराज थाना क्षेत्र के रामकरनपट्टी का है पूरा मामला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed