खबरें “सुबह सवेरे” में देश विदेश की दस बड़ी खबरें, आपकी आवाज़ न्यूज के साथ।

0
image_editor_output_image-575291677-1733722246068.jpg
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट आपकी आवाज़ न्यूज नई दिल्ली

1- इधर सीरिया में अशद सरकार का तख्तापलट के बाद राष्ट्रपति असद भागे रूस, तो उधर अमेरिका ISIS पर बरसाने लगा बम।

2- जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज पहली फ्लाइट की लैंडिंग, आज ट्रायल सफल होने पर जेवर एयरपोर्ट को कॉमर्शियल उड़ानों के लिए अप्रैल से खोल दिया जाएंगे।

3- महज 14 साल के एक बच्चे की पेटिंग ने सीरिया में 50 साल के असद शासन का कर दिया अंत।

4- सोनिया और सोरोस के बीच सांठगांठ का मामला गंभीर, सोरोस को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना।

5- सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर-अल-असद और उनके परिवार को, मॉस्को में मिली शरण : रिपोर्ट

6- पंजाब में अमृतसर के महावा गांव के पास पाकिस्तान की तरफ से भारत सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए को बीएसएफ ने मार गिराया।

7- बांग्लादेश के सलाहकार भारत के साथ संबंधों में गतिरोध के समाधान को लेकर हुए आशावादी।

8- संजय दत्त का बागी 4 से फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, सिंहासन पर गोद में लाश लिए दर्द से चिल्लाते दिखे संजू बाबा।

9- बांग्लादेश के चटगांव में “चिन्मय कृष्ण दास” और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज।

10- संसद में आज भी हंगामे के आसार, 3 प्रमुख बिलों के पारित होने की संभावना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed