खबरें “सुबह सवेरे” में देश विदेश की दस बड़ी खबरें, आपकी आवाज़ न्यूज के साथ।

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, नई दिल्ली
1- मैं अपना DNA टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं, सीएम योगी भी कराएं जांच: अखिलेश यादव

2- उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में जमीनी विवाद में दो भाइयों ने मां और बहन को जिंदा जलाया, दो भाइयों समेत 9 लोगों पर केस।

3- ट्रंप ने अरबपति कारोबारी “जेरेड इसाकमैन” को नासा का नया चीफ नामित किया।

4- गाजा पर इजरायल का बड़ा हमला, 20 फिलिस्तीनियों की हुई मौत।

5- शंभू बॉर्डर पर किसान, क्या है ‘दिल्ली प्लान’, अलर्ट मोड पर दिल्ली पुलिस।

6- उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने उठाया बड़ा कदम, पार्टी की जिला-शहर और ब्लॉक कमेटियों को किया भंग।

7- बांग्लादेश में शेख हसीना के भड़काऊ भाषणों के प्रसारण पर यूनुस सरकार ने लगाया बैन।

8- श्रीलंकाई नौसेना ने 14 और भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार।

9- बिहार, नालंदा में साइबर क्राइम के 4 अपराधी गिरफ्तार, लॉटरी और लोन के नाम पर कर रहे थे बड़ी ठगी।

10- साइबर फ्रॉड रोकने के लिए सरकार ने ब्लॉक किए 1700 Skype आईडी, 59 हजार WhatsApp अकाउंट भी किया बंद।
