कुशीनगर/अवध शुगर मिल ढांढा ( हाटा) का कटकुइंया में लगे “गन्ना क्रय केंद्र” पर सचिव द्वारा जांच में पाई गई 5 किलोग्राम प्रतिक्विंटल की घटतौली।

0
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर

✓ कटकुइंया में लगे ढांढा मिल के क्रय केंद्र पर गन्ना तौल में पाई गई अनियमितता।

✓ सचिव सहकारी गन्ना विकास कटकुइंया के औचक निरीक्षण के दौरान गन्ना तौल में घटतौली की हुई पुष्टि।

✓ जांच के दौरान किसानों के साथ पांच किलोग्राम प्रतिक्विंटल घटतौली का मामला हुआ उजागर।

जिस देश की सरकार किसानों के आर्थिक, सामाजिक, एवं शारीरिक विकास के लिए आए दिन नई नई योजनाएं संचालित कर उनका विकास करने के फिराक में लगी हुई है, वहीं अवध शुगर मिल ढांढा (हाटा) के द्वारा कटकुइयां में लगे गन्ना क्रय केंद्र के द्वारा किसानों द्वारा भेजे जा रहे गन्ने में पांच किलो प्रति क्विंटल की घटतौली कर सरकार की नीतियों पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है। अब देखना ये है कि इस तरह चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों का कब तक शोषण किया जाता रहेगा। क्या योगी सरकार किसानों का जेब काटने वाले मिल और उनके कर्मचारियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करेगी या सिर्फ जांच एक दिखावा ही बन कर रह जाएगी।

कुशीनगर :- आज सहकारी गन्ना समिति कटकुइयां के अंतर्गत गन्ना क्रय केंद्र कटकुइयां का सचिव द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमे तौल किए गए गन्ने का तौल पुनः सचिव द्वारा कराया गया! गन्ना से भरी गाड़ी का पुनः तौल करने पर वहां रखे 50 किलोग्राम के बाटों को रखने पर पर कुंटल 5 किलो का अंतर पाया गया। जिसमें 40 कुंतल तौल गन्ने पर 2 कुंतल का घटतौली प्रकाश में आया है। बतादें कि विगत वर्ष क्रयकेंद्र कटकुइयां पर किसानों एवं मिल प्रतिनिधियों में घटतौली के विवाद में दो दिनों तक तौल बंद था, जिसके क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा भी निरीक्षण किया गया था। जबकि वर्तमान सीजन में किसानों के मांग के सापेक्ष विधायक पडरौना व सांसद कुशीनगर द्वारा क्रयकेंद्र कटकुइयां का गन्ना आवंटन चीनी मिल सेवरहीं को आवंटित करने हेतू पत्र जारी किया गया था।

✓ सचिव सहकारी गन्ना विकास कटकुइंया क्या कहते हैं?

टेलीफोनिक वार्ता के दौरान सचिव सहकारी गन्ना विकास कटकुइंया के द्वारा बताया कि कल दिनांक 02 दिसंबर दिन मंगलवार को अवध शुगर मिल ढांढा ( हाटा) का कटाकुइंया में लगे गन्ना क्रय केंद्र पर सहकारी गन्ना समिति कटकुइयां का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमे तौल किए गए गन्ने का तौल पुनः सचिव द्वारा कराया गया! गन्ना से भरी गाड़ी का पुनः तौल करने पर वहां रखे 50 किलोग्राम के बाटों को रखने पर पर प्रतिकुंटल 5 किलो का अंतर पाया गया। जिसमें 40 कुंतल तौल गन्ने पर 2 कुंतल का घटतौली प्रकाश में आया है। उन्होंने यह भी बताया कि,
चीनी मिल द्वारा गलत वीडियो बनाकर डीसीओ साहब से शिकायत किए हैं, डीसीओ साहब संयुक्त जांच टीम बनकर गए हैं अभी जांच करने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed