खबरें “सुबह सवेरे” में देश विदेश की दस बड़ी खबरें, आपकी आवाज़ न्यूज के साथ।
ब्यूरो रिपोर्ट आपकी आवाज़ न्यूज नई दिल्ली
1- दिल्ली के नारायणा पार्क में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या की गई, पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा।
2- पश्चिमी अफ्रीकी के देश गिनी में, फुटबॉल मैच के दौरान हुआ बड़ा हादसा, फुटबॉल फैंस की आपस में हुई झड़प, 100 से ज्यादा लोगों के मौत की बात आ रही सामने।
3- यूपी में योगी सरकार का बड़ा फैसला, महाकुंभ मेला क्षेत्र नया जनपद घोषित, “महाकुंभ मेला जनपद” में शामिल प्रयागराज जनपद के राजस्व ग्राम और सम्पूर्ण परेड क्षेत्र होगा, चार तहसील में कुल 67 क्षेत्र किए गए हैं शामिल।
4- मुंबई-मैनचेस्टर विमान की कुवैत में आपात लैंडिंग, भूखे-प्यासे घंटों तक फंसे रहे यात्री, आप बीती सुनाते हुए मांगी मदद।
5- बिहार के बक्सर में बड़ा हादसा, मिट्टी के ढेर में दबने से 4 बच्चियों की हुई मौत, एक घायल।
6- दुनिया टॉप 5: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने, अपने बेटे को किया दोषमुक्त, इजरायल ने गाजा पर तेज किए हमले।
7- बॉक्स ऑफिस पर दोबारा रिलीज हो रही 33 साल पुरानी फिल्म, जिसकी कहानी है महाभारत पर बेस्ड, रजनीकांत बने हैं कर्ण! 1991 में आई इस फिल्म का नाम “तलपति” है।
8- बांग्लादेश में हिंसा के बीच हिंदू पुजारी की गिरफ्तारी के बाद दो और संन्यासी हुए लापता।
9- किसानों का संसद भवन की तरफ कूच : दिल्ली नोएडा आने-जाने वाले रखें ध्यान।
10- बांग्लादेशी अधिकारियों ने, इस्कॉन के दर्जनों सदस्यों को भारत में प्रवेश करने से रोका : मीडिया रिपोर्ट