पी०एम० सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएं, सोलर रूफटॉप लगवाएं।

0
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर

✓ पंजीकृत वेंडर्स से सोलर लगवाए आकर्षक अनुदान के साथ बिजली बिल से राहत पायें!

✓ 7000 घर रोशन होंगे पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से।

कुशीनगर :- परियोजना प्रभारी अधिकारी नेडा गोविंद तिवारी ने अवगत कराया है कि जनपद में पी०एम० सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना संचालित है, 7000  रूफटॉप का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए ऑनलाइन पोर्टल http://pmsuryaghar.gov.in/ को विकसित किया गया है। पोर्टल के माध्यम से हर घर सोलर रूफटॉप के लिये भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिये जा रहे है। सभी श्रेणी के घरेलू विद्युत उपभोक्ता कि०वा०-10 किलोवाट तक के घरेलू विद्युत कनेक्शन धारी अपने निजी घर की छत पर सोलर रूफटाप स्थापित करवाकर अनुदान प्राप्त करते हुए विद्युत की बचत 25 वर्षों तक कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 02 किलोवाट के विद्युत उपभोक्ता 02 किलोवाट का सोलर रूफटाप लगवा सकते है एवं औसत 10 यूनिट विद्युत प्रतिदिन बचत करते हुए लगभग रू. 2000/- मात्र की बचत प्रति माह कर सकेंगे। 02 किलोवाट क्षमता के सोलर रूफटाप प्लाण्ट के लिये 200 वर्ग फिट छत की आवश्कता होगी एवं बाजार दरी पर लगभग रु. 120000/- मात्र रजिस्टर्ड वेण्डर को भुगतान कर सोलर रूफटाप स्थापित करवा सकेंगे भारत सरकार का अनुदान रु. 60000/- मात्र एवं राज्य सरकार का अनुदान रू 30000/- मात्र कुल अनुदान रू 90000/- मात्र लाभार्थी के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से एक माह में प्राप्त होगा! इस प्रकार लाभार्थी को लगभग रु 30000/- मात्र लागत आयेगी जो 15 माह में विद्युत की बचत से वापिस प्राप्त (पे बैंक) हो जायेगी। संयंत्र से 25 वर्षों तक कुल रू 528000/- का लाभ अर्जित होगा। *05 वर्षों तक मरम्मत फ्री एवं टोल फ्री सर्विस दी जायेगी साथ ही सोलर माड्यूल की 25 वर्ष की गारन्टी होगी*।

सोलर रूफटाप की स्थापना यूपीनेडा में इम्पैनल्ड वेण्डर एवं बैंक के सहयोग से मासिक किस्त पर भी करवाई जा सकती है। यूपी नोएडा में पंजीकृत वेंडर्स के माध्यम से ही सोलर रूफटॉप प्लांट लगवाए एवं वेंडर का चयन ध्यान पूर्वक करें। सोलर संयंत्र पर व्यय अनुदान एवं लाभ की तालिका निम्नवत् है- 01 किलोवाट संयंत्र क्षमता पत्र पर केंद्र अनुदान ₹30000 राज्यांश 15000 कुल अनुदान ₹45000,  02 किलो वाट संयंत्र क्षमता पर केंद्र अनुदान ₹60000, राज्यांश ₹30000 कुल अनुदान 90000 रुपया, 03 किलो वाट से 10 किलो वाट तक संयंत्र क्षमता पर केंद्र अनुदान ₹78000 राज्यांश ₹30000 रुपया कुल अनुदान 108000 रुपए मिलेंगे।

उन्होंने बताया है कि लाभार्थी द्वारा यूपीनेडा से पंजीकृत वेण्डर के माध्यम से सोलर रूफटाप स्थापित कराये जाने पर ही उन्हें अनुदान का लाभ मिलेगा अन्यथा की दशा में लाभार्थी को अनुदान (राज्यानुदान एवं केन्द्रानुदान) प्राप्त नहीं होगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी लाभार्थी की ही होगी। यूपीनेडा में पंजीकृत वेण्डर की समस्त जानकारी (फर्म का नाम् मोबाईल नं० आदि) लाभार्थी द्वारा उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए लाभार्थियों से अनुरोध है की पीएम सूर्य घर योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर कार्यालय यूपीनेडा कुशीनगर को मो0नं0 9415609046 अथवा मो०नं0 7905194147 पर सुचित करने का कष्ट करें अथवा जनपद कुशीनगर में विभाग यूपीनेडा में पंजीकृत वेण्डर अथर्व कैपिटल मो0नं0 9565903881, गायत्री इण्टरप्राइजेज मो०न० 9918448410,  पशुपतिनाथ इलेक्ट्रानिक एण्ड इलेक्ट्रीकल्स मी० 9517174534 से सम्पर्क करते हुए सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना की कार्यवाही करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed