कुशीनगर/गन्ना किसानों के लिए आवश्यक सूचना- आवंटित चीनी मिलों को ही दें अपना गन्ना।
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
कुशीनगर :- जिला गन्ना अधिकारी ने जनपद के सभी गन्ना किसानों से अपील की है कि वे अपने गन्ने की आपूर्ति केवल उत्तर प्रदेश गन्ना आयुक्त द्वारा आवंटित चीनी मिलों को ही करें। किसानों को निर्देशित किया कि किसी भी परिस्थिति में गन्ने की आपूर्ति अन्य चीनी मिलों, खासकर बिहार राज्य की मिलों, को न करें। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि गन्ना आपूर्ति की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और संगठित हो, इसके लिए केवल गन्ना समितियों और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त एसएमएस द्वारा जारी वैध पर्ची के आधार पर गन्ना आपूर्ति की जाए। गन्ना आपूर्ति में किसी भी प्रकार के बिचौलियों या माफियाओं के हस्तक्षेप से बचने की सख्त हिदायत दी गई है।
✓ चीनी मिलों का पेराई सत्र शुरू!
जनपद की चीनी मिल रामकोला (पी.) ने 13 नवंबर 2024 से पेराई कार्य शुरू कर दिया है, जबकि ढाढ़ा बुजुर्ग (हाटा) की चीनी मिल 17 नवंबर 2024 से पेराई कार्य शुरू करेगी। इसके साथ ही खड्डा और सेवरही चीनी मिलें भी जल्द पेराई कार्य शुरू करेंगी। गन्ना समितियों द्वारा आवश्यक इंडेंट के आधार पर चीनी मिलें पहले ही पर्चियां जारी कर चुकी हैं।
✓ जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी।
जिला प्रशासन ने किसानों को धमकी भरे शब्दों में कहा है कि, अगर किसी किसान को अन्य चीनी मिलों या बिहार के चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति करते हुए पाया गया तो, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी! साथ ही, संबंधित चीनी मिल के विरुद्ध भी कार्रवाई करने की बात भी कही।
जिन किसानों के विकास के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें नित्य प्रति नए नए कदम उठा रही है वहीं उन किसानों को जिला गन्ना अधिकारी ने धमकी भरे लहजे में ये बात कह डाली कि अगर कोई भी किसान अपने गन्ने की आपूर्ति किसी अन्य राज्य की चीनी मिलों को देते हुए पाए जाते है तो उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।