कुशीनगर/डीएम की अध्यक्षता में कसया तहसील में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, 32 में से महज 5 का मौके पर हुआ निस्तारण।
धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर
✓ सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ प्रार्थना पत्रों का करें निष्पक्ष निस्तारण : डीएम कुशीनगर
✓ तहसील दिवस में नदारत, जिलास्तरीय अधिकारियों से नाराज दिखे डीएम, मांगा स्पष्टीकरण।
कुशीनगर। जिले के तहसील कसया में सोमवार को जिलाधिकारी कुशीनगर श्री विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कुल 32 मामले पटल पर आए जिसमें से महज पांच मामलों का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। शेष 27 मामलों को संबंधित विभागों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश के साथ स्थानांतरित कर दिया गया।
समाधान दिवस में सुबह 11:30 बजे पहुंचे डीएम ने सबसे पहले तहसील दिवस में जिलास्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति का जायजा लिया, जिसमें जिला उद्यान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया व फाजिलनगर और जिला अल्पसंख्यक अधिकारी अनुपस्थित मिले। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए निरीक्षण के समय नदारत अधिकारियों से लिखित रूप से स्पष्टीकरण मांगा है। हालांकि थोड़ी देर बाद कुछ अधिकारी समाधान दिवस में देर से पहुंचे।
इसके बाद डीएम और एसपी ने समाधान दिवस में आए फरियादियों और शिकायतकर्ताओं को बारी-बारी से बुलवाते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों के माध्यम से उनका निस्तारण भी किया। पटल पर कुल 32 मामले आए जिसमें से राजस्व विभाग से 14, पुलिस विभाग से 5, विकास विभाग से संबंधित 4 तथा अन्य विभागों से संबंधित मामलों की संख्या 9 रही।
संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ गुंजन द्विवेदी, एसडीएम कसया परितोष मिश्रा, एसडीएम न्यायिक कसया अनिल कुमार यादव, बीएसए डॉ. राम जियावन मौर्य, डीडीओ कल्पना मिश्रा, डीसी मनरेगा राकेश कुमार, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, तहसीलदार कसया धर्मवीर सिंह समेत विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय व तहसीलस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
✓ बाबू हमार रपटवा लिखवा देई, दरोगा जी हमार बात नईखन सुनत।
आज संपूर्ण समाधान दिवस में कसया थाना क्षेत्र के कुडवा दिलीपनगर के सिसई टोला निवासीनी फूलमती देवी (65 वर्ष) अपने बेटे के साथ पहुंचीं और अपना शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा को देते हुए उन्होंने कहा कि ” बाबू हमके हमार पट्टीदार बड़ी मार मरले बाड़े सन, थाना में एकइसे (21) तारीख के आपन कागज दिहले बानी, लेकिन दरोगा जी हमार बात नईखन सुनत। ए बाबू तनी हमार रपटवा लिखवा देई।” इसके पटल पर मामले की सुनवाई कर रहे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने बुजुर्ग महिला के आवेदन को लेते हुए कार्रवाई के लिए संबंधित को निर्देशित किया।