दीपावली, गोवर्धनपूजा व छठ पूजा के मद्देनजर आज मिश्रौली चौकी पर सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ आगामी त्यौहारों के मद्देनजर मिश्रौली चौकी पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।
✓ सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक।
✓ बैठक में सोलह गांव के आयोजकों व ग्राम प्रधानों को बुलाया गया, सबसे गांव में त्यौहार से संबंधीत होने वाली समस्या भी पूछी गई।
पड़रौना/कुशीनगर :- लक्ष्मी पूजा (दीपावली), गोवर्धनपूजा व छठ पूजा के मद्देनजर आज मिश्रौली चौकी पर सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री अजेय ने कहा कि, लक्ष्मी पूजा के इस त्यौहार को आपसी सौहार्द से मनाएं, शासन की मंशा के अनुरूप डीजे की ध्वनि सीमा में रखें। उन्होंने यह भी कहा कि मिश्रित आबादी में अन्य धर्मस्थलों का सम्मान करते हुए अश्लील गानों पर पाबंदी लगाएं। नवागत एस एच ओ रविप्रकाश राय ने कहा कि त्यौहार में अशिक्षा और शराब विवाद का कारण बनता है,और इसका नुकसान आम जनमानस को झेलना पड़ता है। किसी तरह के अफवाहों से सतर्क रहें और कुछ विपरित स्थिति पैदा होने पर पुलिस को तुरंत सुचित करें। नियम का पालन करें तथा परंपराओं का अनुपालन करें। पुलिस, मुर्ति लाने पूजन-अर्चन से लेकर विसर्जन तक साथ रहेगी। बैठक में सोलह गांव के आयोजकों, प्रधानों को बुलाया गया था। सबसे गांव की त्यौहार से संबंधीत समस्या पूछी गईं, और समय रहते समाधान का भरोसा दिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र दीक्षित ने किया।
इस मौके पर चौकी इंचार्ज विवेक कुमार पाण्डेय,प्रधान आनंद दीक्षित, आद्या राय, कमलेश यादव, जितेन्द्र प्रताप सिंह, अनवर , सुनील दीक्षित, राजकुमार गुप्ता, हाफीज बशीर, दूधनाथ वर्मा, भोला यादव, सुनील यादव, गोविन्द यादव,प्रभूनाथ यादव, राजन चौहान, गिरिजेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।