कुशीनगर/आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय रुदवलिया की आठवीं की छात्रा, “सरिता” बनी तुर्कपट्टी थाने की दो घंटे की थानेदार।

0
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय आपकी आवाज़ न्यूज कुशीनगर

🔴 आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय रुदवलिया में अध्ययनरत है छात्रा जनसुनवाई के दौरान चार मामलों को सुलझाया।

🔴 आठवीं की छात्रा सरिता निषाद तुर्कपट्टी थाने की थानाध्यक्ष बन मामलों का किया निस्तारण।

🔴 सरिता ने साथियों संग विभिन्न फरियादियों की समस्याओं को सुन कर अपने विवेक का परिचय देते हुए उसको निस्तारित किया।

🔴 मिशन शक्ति योजना के तहत नारी शक्ति का बढ़ रहा सम्मान।

मॉडल स्कूल रुदवलिया

कुशीनगर/यूपी :- प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति योजना के क्रियान्वयन के तहत तुर्कपट्टी थानाध्यक्ष ने रुदवलिया विद्यालय की छात्रा सरिता निषाद को सोमवार दिनांक 7 अक्तूबर 2024 को दो घंटे का थानाध्यक्ष बना कर नारी शक्ति का सम्मान किया। सरिता ने भी अपने साथियों संग विभिन्न फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा अपने विवेक का परिचय देते हुए उन्हें निस्तारित किया।
सोमवार को सुबह दस बजे थाना का प्रभार लेने के बाद सरिता निषाद तथा उनकी साथी शिवानी विश्वकर्मा, आंचल मद्धेशिया सीता मिश्रा, प्रीति यादव तथा संतिमा चौहान ने विभिन्न रजिस्टर, माल खाना, बंदी गृह और भवन का निरीक्षण कर उनके विषय में जानकारी हासिल की।थानाध्यक्ष बनी सरिता ने बताया कि पुलिस कर्मियों का काम बेहद कठिन होता है। धूप, गर्मी, सर्दी, बरसात में पुलिसकर्मी हमारे लिए कितनी मेहनत से काम करते हैं। जब मुझे पता चला कि मुझे दो घंटे का थानाध्यक्ष बनाया जाएगा तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मैंने चार फरियादियों की शिकायत सुनी, घरेलू विवाद व जमीन का मामला था, जिसका निस्तारण भी किया। यह बेहद शानदार अनुभव रहा, दोस्तों के साथ भी इसे साझा करूंगी। मुझे आईपीएस बनना है, शायद यह मेरे सपने का पहला कदम है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि छात्रा को एक दिन के लिए थानेदार बनाया गया था। थानेदार की कुर्सी पर बैठ कर जनसुनवाई की और सामने आए मामलों का निस्तारण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed