6 अक्टूबर 2024 सुबह तक की सुर्खियों में रहने वाली कुछ प्रमुख खबरें।
ब्यूरो रिपोर्ट आपकी आवाज़ न्यूज।
✓ राहुल गांधी _का बड़ा ऐलान, कहा- ‘सत्ता में आए तो बढ़ाएंगे आरक्षण की सीमा, हटेगी 50 फीसदी की लिमिट।
✓ इजराइल के ताजा एयर स्ट्राइक में प्रमुख हमास नेता अतल्लाह और उसके परिवार का भी सफाया, बेरूत में ताबड़तोड़ बमबारी जारी।
✓ J&K : जम्मू कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में IED बरामद।
✓ हरियाणा चुनाव में 66.96% वोटिंग, पिछले चुनाव से 1.24% कम:मतदान में नूंह समेत कई जगह झड़प और बवाल हुआ, पूर्व MLA के कपड़े फटे।
✓ पाकिस्तान :- रैली में भाग लेने इस्लामाबाद पहुंचे खैबर पख्तूनख्वा के सीएम गिरफ्तार, लाहौर में सेना तैनात।
✓ हरियाणा के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत: सैलजा ने CM बनने का आशीर्वाद लिया, हुड्डा बोले-हाईकमान फैसला करेगा; सैनी बोले- हम सरकार बनाएंगे।
✓ एग्जिट पोल जम्मु & कश्मीर :- जम्मू-कश्मीर में NC+ का जलवा, बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिलने का अनुमान
✓ यति नरसिंहानंद के विवादित बयान पर एफ़आईआर, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में सड़कों पर उतरे लोग।
✓ मोदी ने महाराष्ट्र में 23 हजार 300 करोड़ रुपये की कृषि और पशुपालन क्षेत्र से संबंधित विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की।
✓ सरकारी आलोचना समझे जाने वाली ख़बरों के लिए पत्रकारों पर केस दर्ज नहीं होने चाहिए: सुप्रीम कोर्ट।
✓ वांगचुक ने शीर्ष केंद्रीय नेताओं से मुलाकात न होने की स्थिति में अनशन की चेतावनी दी: रिपोर्ट।
✓ भारत की मेजबानी में क्वाड देशों के बीच 8 अक्टूबर से शुरू होगा मालाबार समुद्री अभ्यास।
✓ SAARC: जयशंकर ने एक बार फिर पाकिस्तान को लगाई फटकार, दक्षेस शिखर सम्मेलन ना होने के लिए ठहराया जिम्मेदार।
✓ IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे बाहर।
सौ. से RJ KABIR….