अमेठी में एक ही परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या, मासूम बच्चों को भी नहीं छोड़ा।

0
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, उत्तर प्रदेश

✓ सीएम योगी ने स्वयं लिया घटना का संज्ञान, अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के दिए हैं निर्देश, दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भी दिया आदेश! सीएम योगी ने कहा- दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

अमेठी/यूपी :- उत्तर प्रदेश के अमेठी में गुरुवार को अपराधियों ने एक बड़े वारदात को अंजाम दिया है, जहां जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के भवानीनगर चौराहे पर बदमाशों ने घर में घुसकर शिक्षक सुनील कुमार और उनके पूरे परिवार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया! हमले में शिक्षक, उनकी पत्नी और उनके दोनों बच्चों की मौके ही मौत हो गई, घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस के अलावा कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानीनगर कस्बे के मुख्य चौराहे पर किराये के मकान में शिक्षक सुनील कुमार (35 वर्ष) अपनी पत्नी, दो बच्चों के साथ रहते थे, सुनील कुमार पीएमश्री विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक थे! गुरुवार की शाम कुछ असलहाधारी लोग उनके आवास पर पहुंचे, बदमाशों ने सुनील कुमार को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी, बचाव में पहुंची उनकी पत्नी व दो बच्चे भी गोली के शिकार हो गए, चारों लोगों को सीएचसी सिंहपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने चारो लोगों को मृत घोषित कर दिया।

✓ उक्त घटना को लेकर एसपी ने क्या कहा? 

अमेठी की घटना पर एसपी अनूप सिंह ने बताया कि एक परिवार में पति पत्नी और दो बच्चियों की गोली मारकर हत्या की गई है, इस घटना को अज्ञात हत्यारों ने अंजाम किया है, ये परिवार रायबरेली का रहने वाला है, पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त को इस परिवार ने एससी/एसटी एक्ट में एक मुक़दमा कराया था, पुलिस उनकी तफ़तीश भी कर रही है, जिनके ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कराया गया था, मरने वालों में पति पत्नी के अलावा पांच साल और दो साल की दो बच्चियां  भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed