कुशीनगर/किसान ई.कॉलेज पिपरा बाजार में मनाया गया, लालबहादुर शास्त्री एवं गांधी जयंती।
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ किसान इण्टर कॉलेज पिपरा बाजार में मनाया गया लालबहादुर शास्त्री एवं गांधी जयंती समारोह।
✓ लालबहादुर शास्त्री एवं गांधी जयंती पर बच्चों में दिखा उत्साह।
कुशीनगर :- किसान इंटर कालेज पिपरा बाजार कुशीनगर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता का समापन गांधी जयंती और शास्त्री जयंती समारोह के अवसर पर भव्य तरीके से किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तत्पश्चात महात्मा गांधी और शास्त्री जी एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। उद्बोधन के क्रम में डा. विष्णु प्रताप चौबे ने बताया कि इन दोनो विभूतियों ने देश की एकता और अखंडता के लिए अहम भूमिका निभाई साथ ही देश को स्वंतत्रता दिलाने में अहम भूमिका निभाते हुए कई आंदोलन चलाए। जीव विज्ञान शिक्षक कृष्ण कुमार मिश्र ने बताया कि अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त करने के बाद बैरिस्टर की उपाधि प्राप्त कर महात्मा गांधी ने वकालत भी किया परंतु बाद में बहुत बड़ा परिवर्तन उनके जीवन में आया और वह अंग्रेजी पोशाक त्याग कर साधारण वेश भूषा में रहने लगे और अहिंसा के पथ पर जीवन पर्यंत चलते रहे,भूगोल शिक्षक सतीश कुमार कुशवाहा और गणित शिक्षक चंद्रभूषण पाण्डेय ने भी बच्चों को संबोधित किया।प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम गांधी जी के जीवन पर आधारित है और पास पड़ोस की स्वच्छता के साथ साथ तन और मन की स्वच्छता भी जरूरी है।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।संचालन अंग्रेजी शिक्षक धनंजय कुमार ने किया।