बड़ी ख़बर :- कुशीनगर पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को लगी गोली,घायल अवस्था में गिरफ्तार।

0
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर

बाइट देते पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सन्तोष कुमार मिश्र

कुशीनगर :- पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26 सितम्बर 2024 को मुखबीर की सूचना पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के शातिर पशुतस्कर गैंग सरगना गुफरान की दो पीकप वाहन गोवंशो को लाद कर NH-28 पर कसया की तरफ से बिहार गोपालगंज कटवाने के लिए जाने वाली है इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना पटहेरवा, थाना सेवरही, थाना तमकुहीराज, थाना तरयासुजान व साईबर थाने की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महुअवा काटा कट से पिपरा कनक लिंक रोड के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान दो पिकप वाहन एक दूसरे के पीछे आते दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार व्यक्ति कुछ दूर पहले रुककर पुलिस टीम फायर किया गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम द्वारा भी फायरिंग की गयी जिसमें वे घायल हो गये। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों को  ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इन अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है जो एनएच 28 के रास्ते गोवंशीय पशुओं को वाहनों में क्रूरता पूर्वक लादकर बिहार आदि राज्यों में ले जाकर गो-वध का कार्य कराते हैं।

✓ घायल अपराधियों की पहचान!

1- नदीम पुत्र वकील निवासी ग्राम सुभास नगर थाना मंडी जिला मुजफ्फरनगर। (घायल )  

2- समीर अहमद पुत्र सरीफ अहमद निवासी ग्राम क़स्बा सरधना थाना सरधना जिला मेरठ। (घायल )

✓ घायल अभियुक्त नदीम पुत्र वकील का अपराधिक इतिहास।

1-मु0अ0स0 187/2020 धारा 60/63 आ0 अधि0 थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर
2. मु0अ0स0 57/2020 धारा 188 भादवि थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर
3. मु0अ0स0 373/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सरसावा जनपद सहारनपुर

✓ घायल अभियुक्त समीर अहमद पुत्र शरीफ अहमद का आपराधिक इतिहास।

मु0आ0सं0 180/24 धारा 379/411 भादवि0 थाना सरधना जनपद मेरठ

✓ बरामदगी का विवरण!

1- दो अदद पीकप वाहन जिसमें  up 12 ct 3969 महिंद्रा मैक्स बोलोरो सफ़ेद कलर व up 21 et 0416 महिंद्रा मैक्स बोलोरो
2- 08 राशि गोवंशीय पशु
3- 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर
4- 08 अदद जिंदा कारतुस व 04 अदद खोखा कारतुस 
4- दो अदद अपराध में प्रयुक्त मोबाईल
5-एक अदद धारधार लोहे का बाँका, एक अदद ठोस लकड़ी का गोलाकार ठिहा, 02 अदद रस्सी
6-अपराध से अर्जित अवैध धन नगद 11,000/- रूपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed