शाहजहांपुर/यूपी,,,,थाने के सामने दबंगों ने बंदूकें लहराते हुए की फायरिंग, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल।
ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, उत्तर प्रदेश
✓ शाहजहांपुर के मदनापुर कस्बे में, थाने के सामने दिनदहाड़े हुई वारदात से, पुलिस की उदासीनता पर उठ रहा सवाल।
शाहजहांपुर :- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के मदनापुर कस्बे में थाने के सामने दिनदहाड़े गुंडागर्दी का नजारा देखने को मिला। पैसे के लेन-देन को लेकर हुए इस विवाद में असमाजिक तत्वों के द्वारा खुलेआम शस्त्र लहराए और फायरिंग कर दी। इस घटना का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है! वीडियो में थाने के गेट के सामने गुंडे शस्त्र लहराते हुए नजर आ रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, विवाद की जड़ एक कंबाइन मशीन थी, जिसे गिरवी रखा गया था, पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई, जो आगे चलकर हिंसा में बदल गई विवाद में शामिल एक पक्ष ने सरदारों के साथ कहा-सुनी के बाद थाने के सामने ही फायरिंग शुरू कर दी! फायरिंग जिनके ऊपर की गई, वे इस हमले में बाल-बाल बच गए, सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना थाने के सिपाहियों की मौजूदगी में हुई।
थाने के बाहर हुई फायरिंग पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती नजर आ रही है, इस दौरान सिपाही सिर्फ तमाशा देखते रहे, और फायरिंग करने वाले आरोपी अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में फरार हो गए, घटना के बाद पुलिस ने वादी की दी गई तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर, संजय कुमार ने कहा कि यह घटना गंभीर है, इसमें 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है, पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।