कुशीनगर में गुमराह कर शादी कराने व बच्चा बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश।
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ कुशीनगर में गुमराह कर शादी कराने व अन्य मामले में नवजात शिशु व मां को सकुशल बरामद करते हुए घटना में प्रयुक्त 01 अदद टीयूवी कार, 10 हजार रुपये नगद व 03 अदद स्मार्ट फोन के साथ तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
कुशीनगर/यूपी :- आज दिनांक 22 सितंबर 2024 को वादी कमलेश पुत्र फागू निवासी सिरसिया दीक्षित थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि वादी की पत्नी व नवजात शिशु 6 माह को अभियुक्तगण द्वारा धोखाधड़ी व छल करते हुए पत्नी व बच्चे का अपहरण कर राजस्थान मे शादी करा दिये है और उसके बच्चे को बेचने की फिराक मे है इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा घटना का तत्काल संज्ञन लेते हुए थाना को0 पडरौना पर मु0अ0सं0 659/2024 धारा 143,318(2),318(4),61(2),137(2) बीएनएएस में अभियोग पंजीकृत कराते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु टीमें लगायी गयी थी। जिसके क्रम में आज दिनांक 23 सितंबर 2024 को घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्तों राधे पुत्र हरिहर निवासी ग्राम जंगल लुअठहा थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर, सुनील पुत्र डन्डैल निवासी त्रिकुनिया थाना भमोरा जनपद बरेली, सतेंद्र पुत्र रमेश निवासी रफियाबाद थाना भमोरा जनपद बरेली को गिरफ्तार कर अपहृत नवजात शिशु को सकुशल बरामद कर उसके संरक्षक/पिता की सुपुर्दगी में देकर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
✓ पूछ-ताछ का विवरण !
पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे लोग राजस्थान व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पुरूष व लड़का की शादी पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार के लड़कियों/महिलाओं से कराते है इसके बदले में उन्हे लोगों से पैसा मिलता है तथा जिस किसी महिला का बच्चा होता है उसके बच्चे होने की जानकारी को गुप्त रखकर उस महिला की शादी करा देते हैं तथा उसके बच्चे को इधर उधर बात चीत कर उचित दाम पर बेच देते है।