कुशीनगर,,,,कप्तानगंज तहसील में लेखपाल की दादागिरी, तहसील दिवस में फरियादी के साथ लेखपाल द्वारा बदसलूकी का आरोप।
धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़,न्यूज कुशीनगर
✓ कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज तहसील में लेखपाल द्वारा फरियादी संग किया गया बदसलूकी।
✓ जनता के नौकर अब जनता को ही दिखा रहे दादागिरी।
✓ लेखपाल की मनमानी से आम जनता को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना।
कप्तानगंज/कुशीनगर :- जनपद के कप्तानगंज तहसील दिवस में एक वृद्ध अपने पट्टे की जमीन को बचाने के लिए एसडीएम के पास फरियाद लेकर पहुँचा, एसडीएम ने पट्टे की जमीन पर अब तक कब्जा व निर्माण से सम्बंधित मामले में जांच का आदेश दिया! वहीं पीड़ित द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि तहसील दिवस में शिकायत से खार खाये लेखपाल ने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर बदसुलूकी कर खदेड़ दिया। फरियादी द्वारा लगाए गए इस आरोप को लेखपाल ने झूठा बताया। एसडीएम द्वारा इस मामले को दिखवाने की बात कही गई हैं। जानकारी के मुताबिक तहसील दिवस का कार्यक्रम कप्तानगंज उपजिलाधिकारी द्वारा तहसील में आयोजित किया गया, तहसील क्षेत्र के देवरिया बाबू (जोलह पट्टी) में रहने वाले एक दलित चेतई प्रसाद ने बताया कि उसे 2018 में पट्टे की जमीन मिली। आराजी संख्या 1824 में लेखपाल द्वारा तीन साल पहले चिन्ह्ति कर दिया गया। गड्ढे की जमीन को मेहनत मजदूरी कर 50 से भी ज्यादा ट्राली मिट्टी गिरा कर उस जमीन को बराबर कराया। उसमे झोपडी बनाकर परिवार के साथ रहने लगा। लेकिन बीते 19-09-24 को वर्तमान लेखपाल मार्कण्डेय गुप्ता के द्वारा अब फिर उनके जमीन को गढ्ढे में बताते हुए वहां से हटाया जा रहा है! जिसकी शिकायत लेकर फरियादी द्वारा एसडीएम पड़रौना को तहसील समाधान दिवस में दिया। तब उन्होंने पास में बैठे नायब तहसीलदार व खड़े एक लेखपाल को मामले की जांच और उसे न्याय का आश्वासन दिया। लेकिन जब वो बाहर की तरफ निकला तो वर्तमान लेखपाल और उसके साथी फरियादी को धमकाने और बदसुलूकी करते हुए वहां से भगा दिया। इस मामले में उक्त गाँव के वर्तमान लेखपाल मार्कण्डेय गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित पट्टे से ज्यादा जमीन कब्जा करना चाहता है। जिस पर नायब तहसीलदार ने भी उसे समझाया, बाकी सारे आरोप गलत हैं। उक्त मामले पर एसडीएम कप्तानगंज योगेश्वर सिंह ने बताया कि मैं इसकी जाँच कराता हूं की आखिर पट्टे की जमीन होने पर भी वह काबिज क्यो नही हो पाया। जिससे आज यह स्थिति बनी हुई है। बाकी पीड़ित के साथ बदसलूकी का मामला मेरे सज्ञान में नही है मैं जल्द ही इसे दिखवाता हूं।