कुशीनगर,,,,अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, एक अदद पीकप वाहन व 9.4 लाख दारू के साथ दो गिरफ्तार।
धनंजय कुमार पाण्डेय,आपकी आवाज़ न्यूज,कुशीनगर
पड़रौना/कुशीनगर :- अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, एक अदद पीकप वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही कुल 24 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 09 लाख 40 हजार रूपये) के साथ दो शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार
कुशीनगर :- पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन, व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के रोक-थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22 सितम्बर 2024 को बांसी पुलिस चौकी के पास से थाना कोतवाली पडरौना पुलिस टीम द्वारा एक अदद पीकप वाहन नं0 BR 06 GD 0187 से तस्करी कर ले जायी जा रही 24 पेटी अंग्रेजी शराब 8PM GOLD प्रत्येक पेटी में 48 पाउच कुल 207 लीटर बरामद कर मौके से 2 अभियुक्तों विजय यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी मोरबेलवा थाना गबनहा जनपद प0चम्पारण बिहार, व सुधीर महतो पुत्र रामचन्द्र महतो निवासी कुकुरा थाना शिकारपुर जनपद प0चम्पारण बिहार को गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय थाना कोतवाली पड़रौना पर मु0अ0सं0 657/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
✓ क्या है तस्करी का तरीका?
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे तेल के बड़े धारिता वाले ड्रमो मे अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर पीकप वाहन पर लादकर उत्तर प्रदेश से बिहार राज्य में ले जाते हैं बिहार मे शराब बन्दी है इसलिए वहां पर मुह मांगे कीमतों पर अंग्रेजी शराब को बेचकर धन अर्जित करते हैं ।
✓ बरामद पिकअप वहां का विवरण।
✓ एक अदद पीकप गाड़ी नं0 BR 06 GD 0187 (कीमत लगभग 08 लाख रूपये)
अभियुक्त सुधीर महतो का आपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0 230/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना चौराखास जनपद कुशीनगर