कुशीनगर,,,,वर्षों पुराने शटरिंग से गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत।
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
- सटरिंग से गिरे मजदूर को लावारिस हालत में जिला अस्पताल पहुंचाकर भागे मकान मालिक।
- ओंकारवाटिका के तीन मंजिला इमारत में पिछले कई वर्षों से लगा हुआ था शटरिंग।
- 15 दिन पूर्व से ही पुराने शटरिंग पर मजदूर से काम करा रहे थे मकान मालिक।
- सुबह 10 बजे हुए इस घटना का पुलिस नहीं लगा सकी पता।
- लावारिस हालत में मजदूर का शव पोस्टमार्टम हाउस में पड़ा।
- घटना के बाद घर में तालाबंद करके मकान मालिक हुए फरार।
- लोगों का कहना है कि, मजदूर पिछले 15 दिनों से कर रहा था यहां पर काम।
- पडरौना कोतवाली के ओंकार वाटिका कालोनी की है पूरी घटना।
- कुशीनगर, 21 सितम्बर। जनपद के पड़रौना कोतवाली थाना क्षेत्र के ओंकार वाटिका कालोनी निवासी एक गारमेंट व्यवसायी
- निर्माणाधीन मकान पर चार साल पूर्व से बंधे बांस की बल्ली के पैड पर कार्य कर रहे मजदूर की गिरने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि गारमेंट व्यवसायी सुभाष चौक पुलिस चौकी पर खुद को समाजसेवी बता कर यह सूचना दिया कि मेरे दुकान के सामने एक व्यक्ति गिरा हुआ था जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया है। जबकि व्यवसायी की दुकान कोतवाली रोड पर है। और घटना स्थल ओंकार वाटिका कालोनी की बताई जा रही है।
- जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह एक मजदूर कोतवाली रोड स्थित रंगोली गारमेंट के मालिक सुभाष अग्रवाल के नगर के ओंकार वाटिका कालोनी में स्थित निर्माणाधीन बहुमंजिली मकान पर काम करने के लिए पहुंचा था। मुहल्ले वासियों के मुताबिक इस मकान के बाहरी हिस्से में चार वर्ष पूर्व बांस की बल्ली से बंधे पैड पर चढ़ कर बहुमंजिली मकान के पोर्च के सटरिंग को खोल रहा था कि इसी दरम्यान बांस की बल्ली टूट गई। जिससे मजदूर जमीन पर गिर कर खून से लतपथ फड़फड़ा रहा लेकिन मकान मालिक के घर से घंटों तक कोई नहीं पहुंचा। काफी देर बाद व्यवसायी सुभाष अग्रवाल मौके पर पहुंचे और मौके पर सड़क पर खून के निशान को बालू से ढक कर मजदूर का शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। उसके बाद मौके पर मौजूद व्यवसायी ने अपने को समाजसेवी बता कर जिला अस्पताल परिसर में स्थित पोस्टमार्टम हाउस मृतक के शव को सुपुर्द कर अपने दायित्वो को इतिश्री कर चलते बने हैं। सुत्र बताते हैं कि नगर के सुभाष चौक पुलिस चौकी पर गारमेंट व्यवसायी सुभाष अग्रवाल ने खुद को समाजसेवी बताते हुए नई कहानी रची दी। ऐसी चर्चा है कि व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि उक्त मजदूर दुकान के सामने गिरा हुआ था। समाजसेवी होने के नाते इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है। व्यवसायी तथा तथाकथित समाजसेवी ने पुलिस से मजदूर की मौत की सूचना छिपाते हुए कालर टाइट कर चलते बना। यहां बताना जरूरी है कि व्यवसायी की दुकान कोतवाली रोड स्थित विद्या मार्केट में रंगोली गारमेंट के