कुशीनगर से मुजफ्फरनगर पहुंचे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के द्वारा भ्रष्टाचार समाप्ति के लिए उठाया गया नया कदम।
डी.के.पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, उत्तर प्रदेश
✓ जनपद वासियों द्वारा जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के द्वारा उठाए गए इस कदम की बढ़चढ़ कर की जा रही है सराहना।
✓ कुशीनगर में अपने कार्यों से ख्याति प्राप्त कर अब मुजफ्फरनगर में एक नए युग का करेंगे आगाज।
✓ कुशीनगर से जाने के बाद लोगों ने महसूस की श्री मिश्रा की कमी।
मुज़फ्फरनगर/यूपी :- कुशीनगर जनपद में जिलाधिकारी की कमान संभाल चुके उमेश मिश्रा के द्वारा मुजफ्फरनगर से भ्रष्टाचार समाप्त करने की ठान ली है। भ्रष्टाचार जड़ से समाप्त करने के लिए श्री उमेश कुमार मिश्रा के द्वारा कहा गया कि “अगर आपसे कोई भी अधिकारी रिश्वत के नाम पर पैसे की मांग करता है तो उसकी सूचना हमे तुरंत दीजिए, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। और उस व्यक्ति को प्रोत्साहन राशि के रूप में ग्यारह हजार रुपए दिए जाएंगे। जिलाधिकारी श्री मिश्र के इस कदम को लोगों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से ससम्मान स्वीकार करते हुए सराहनीय कदम बताया गया।