कुशीनगर,,,,चोरी की घटना का हुआ पर्दाफाश, मोबाईल व रुपए के साथ चार आरोपी गिरफ्तार।

0
Spread the love

डी.के.पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर

✓ कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा से अपराधियों में खौफ का माहौल।

✓ अगर कोई अपराध किया, तो सलाखों के पीछे जाना भी तय है।

कुशीनगर :- एसपी कुशीनगर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बीते दो दिनों में थाना कोतवाली पड़रौना क्षेत्र में चोरी की घटना की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी! जिसका संज्ञान लेते हुए निम्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह की देख रेख में टीम लगाई गई थी। इसी दौरान था.को. पड़रौना द्वारा बेतिया गांव के पास ठोढ़ी मोड़ से चार अभियुक्तों क्रमशः सलीम पुत्र छेदी उस्ताद निवासी मटियारवा कुशीनगर, शाहिद ऊर्फ याशिर पुत्र मुरैन खान निवासी जंगल खिरकिया कुशीनगर, कलामू पुत्र मुस्तफा निवासी सोहरौना था.को. पड़रौना कुशीनगर, युनुस पुत्र हकीमुद्दीन अंसारी निवासी सोहरौना खिरकिया कुशीनगर को गिरफ्तार कर इनके पास से चोरी की हुई एक मोबाईल फोन VIVO Y 56 एवं छः सौ रुपए नगद बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम सब अपने जरूरतों को पूरा करने हेतु लोगों के मोबाईल व पर्स चुरा लेते हैं चोरी की मोबाइल को भी बेंच कर पैसे बनाते हुए अपनी अन्य जरूरतों को पूरा करते हैं।
हालाकि गिरफ्तार किए हुए चारों अभियुक्तों में से सिर्फ सलीम पुत्र छेदी उस्ताद, निवासी उपरोक्त का ही अपराधिक इतिहास रहा है जिसके नाम से था.को.पड़रौना में एससी/एसटी, व पास्को एक्ट जैसे कई मामले दर्ज हैं जबकि बाकी के तीन आरोपी शाहिद, कलाम व युनुस कबसे सक्रिय हैं इसका पता अभी नहीं चल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed