सरयू अमृृत महोत्सव में फिर होगा विभूतियों का सम्मान- राजेश त्रिपाठी
ब्यूरो रिपोर्ट, आपकी आवाज़ न्यूज, गोरखपुर
✓ तीन दिवसीय होगा सरयू अमृत महोत्सव 2024।
✓ 20, 21, 22 दिसम्बर को बड़हलगंज मुक्तिपथ पर होगा तीन दिवसीय भव्य आयोजन।
———————‐–
✓ दर्जन भर प्रतियोगिताओं समेत होंगे विभिन्न आयोजन।
✓ 10000 छात्र-छात्राओं के बीच आचार्य चाणक्य स्मृति प्रतिभा खोज प्रतियोगिता।
✓ चिल्लूपार के हर न्याय पंचायत स्तर पर चलेगा सम्राट अशोक मौर्य स्मृति वृक्षारोपण और “एक पेड़ मां के नाम” अभियान।
डा. भीमराव अम्बेडकर स्मृति जन सरोकार मेले (स्वास्थ्य, कृषि, दिव्यांग, वृद्धा, विधवा पेंशन) आयोजन
शहीद हरिप्रसाद मल्ल स्मृति भाला फेंक (जेवलिन) प्रतियोगिता,
निषाद राज गुह्य स्मृति नौका दौड़ प्रतियोगिता,
दिसम्बर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. रामलखन शुक्ल की स्मृति में लोक कलाओं की प्रस्तुति,
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी केशभान राय की स्मृति में शतरंज प्रतियोगिता
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिल्लूपार की विधायक रहीं कैलाशवती मिश्रा की स्मृति में स्नातक छात्राओं द्वारा “हां मैं बेटी हूं, तो क्या हुआ ? कुछ भी कर सकती हूं” विषयक सम्भाषण प्रतियोगिता
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम अलख सिंह सैंथवार स्मृति मैराथन दौड़ प्रतियोगिता
अन्तरराष्ट्रीय पहलवान जयनारायण सिंह और पहलवान हरी निषाद स्मृति कुश्ती प्रतियोगिता
पूर्व विधायक पं. भृगुनाथ चतुर्वेदी स्मृति सिंगिंग कम्पटीशन
पूर्व मंत्री और चिल्लूपार के विधायक रहे कल्पनाथ सिंह की स्मृति में डांसिंग कम्पटीशन
पूर्व मंत्री और धुरियापार के विधायक रहे मारकण्डेय चंद की स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता
पूर्व विधायक डा. अच्युतानंद तिवारी स्मृति रंगोली प्रतियोगिता
दिसम्बर अनेक शिक्षा संस्थानों के संस्थापक रहे रामछबीले श्रीवास्तव की स्मृति में महिला-पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा आकर्षण का केंद्र।
✓ फिराक गोरखपुरी की स्मृति में सजेगी धुरंधर कवियों की महफिल।
✓ आध्यात्म, शिक्षा, साहित्य, चिकित्सा, पत्रकारिता, समाजसेवा, वीरता, लोककला, उद्यम, श्रम, खेल, कृषि के क्षेत्र की 24 विभूतियों को मिलेगा सरयू रत्न सम्मान।
✓ अपने संघर्षों के बल पर समाज के फलक पर उपलब्धि हासिल करने वाली 2 महिलाओं को मिलेगा “अपराजिता” सम्मान।
✓ अलग-अलग सभी प्रतियोगिताओं के लिए आयोजन समितियों का हो चुका है गठन ।
गोरखपुर-बड़हलगंज के सरयू तट पर आगामी 20,21,22 दिसम्बर 2024 को सरयू अमृत महोत्सव का आगाज होने जा रहा है । मगर इस बार के महोत्सव को चिल्लूपार के सभी न्याय पंचायतों में विस्तार दिया गया है और सितम्बर महीने से ही महोत्सव की अलग अलग गतिविधियां आरम्भ हो जायेंगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए चिल्लूपार विधायक और महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि इस बार का महोत्सव कई मामलों में खास होने जा रहा है क्योंकि जिस मुक्तिपथ पर आयोजन होगा अब वह नगर पंचायत बडहलगंज के अधीन आ चुका है और वहां प्रदेश सरकार करोडों रुपये की लागत से स्नानघाट और शहीद स्मारक का सुंदरीकरण भी करा रही है ।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि 21000 दीपों से जल, थल, नभ में दीपों की आरती की जिम्मेदारी महोत्सव के संयोजक और चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर और जिला पंचायत सदस्य आलोक गुप्त और उनकी टीम को सौंपी गयी है जो मुक्तिपथ सरयू घाट पर होगी।
वहीं डा. अम्बेडकर स्मृति जनसरोकार मेले के आयोजन की जिम्मेदारी चाणक्य विचार संस्थान के अध्यक्ष आचार्य वेदप्रकाश त्रिपाठी और उनकी टीम को सौंपा गया है । जो 20, 21 दिसम्बर को मुक्तिपथ परिसर में आयोजित होगा ।
इसी प्रकार महोत्सव के दौरान 26 दिन तक पूरे चिल्लूपार के हर न्याय पंचायत में सम्राट अशोक मौर्य की स्मृति में वृक्षारोपण प्रतियोगिता चलेगी जिसकी जिम्मेदारी आनन्द चंद, सत्य प्रकाश यादव, राजू चंद और उनकी टीम सम्भालेगी ।
उत्तर प्रदेश विधान सभा में सचेतक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पूरे चिल्लूपार के 10000 छात्र-छात्राओं के बीच आचार्य चाणक्य की स्मृति में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता पूरे चिल्लूपार क्षेत्र के 12 इंटर कालेज में करायी जायेगी जिसकी जिम्मेदारी डा. विपिन शाही और आलोक त्रिपाठी की टीम निभायेगी।
महोत्सव आयोजन के अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने बताया कि जिन 26 विभूतियों को सरयू रत्न और अपराजिता सम्मान से नवाजा जायेगा उसके चयन की जिम्मेदारी पूर्व प्रधानाचार्य रामबेलास यादव और सृंजय मिश्र और उनकी टीम करेगी ।
साथ ही मुक्तिपथ के राजर्षि रामकवल शाही स्नान घाट पर निषाद राज गुह्य की स्मृति में होने वाली नौका दौड़ की जिम्मेदारी धर्मराज निषाद और चंदन पाण्डेय की टीम को सौंपी गयी है ।
सन 1857 क्रांति के नायक शहीद राजा हरिप्रसाद मल्ल की स्मृति में भाला फेंक (जेवलिंन) प्रतियोगिता जो उरुवा खेल मैदान पर होगी उसकी जिम्मेदारी राजीव पाण्डेय और उनकी टीम को, विश्व विख्यात शायर फिराक गोरखपुरी की स्मृति में कवि सम्मेलन महोत्सव की दूसरी शाम आयोजित है जिसकी जिम्मेदारी कवि निर्भय निनाद और उनकी टीम को, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और विधायक रहे पं. रामलखन शुक्ल की स्मृति लोक कला आयोजन हरिप्रसाद सिंह, विनय कुमार तिवारी की टीम को सौंपी गयी है जो तीन दिनमहोत्सवके दौरान सम्पन्न होगा ।
महोत्सव के संयोजक और चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम अलख सिंह सैंथवार स्मृति लघु मैराथन दौड़ मदरिया महंथ श्रीश दास जी महाराज, हरपाल नागवानी और उनके टीम को सौंपी गयी है जो मदरिया कुटी से सम्पन्न होगी ।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और चिल्लूपार की विधायक रहे पं. भृगुनाथ चतुर्वेदी की स्मृति में सिंगिंग कम्पटीशन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के आडिटोरियम में होगा जिसकी जिम्मेदारी बिपिन त्रिपाठी और उनकी टीम सम्भालेगी ।
स्वतंत्रा संग्राम सेनानी और चिल्लूपार की विधायक रहीं कैलाशती देवी स्मृति सम्भाषण प्रतियोगिता “हां मैं बेटी हूं, तो क्या हुआ ? कुछ भी कर सकती हूं” का आयोजन उरुवा बाजार के शुभम पैलेस में होगा जिसकी जिम्मेदारी दुर्गेश मिश्र और उनकी टीम को दी गयी है । इसी प्रकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी केशभान राय स्मृति शतरंज प्रतियोगिता रतन प्रकाश दूबे और उनकी टीम को दी गयी है जो आनन्द विद्यापीठ ककरही में होगी । चिल्लूपार से विधायक और मंत्री रहे कल्पनाथ सिंह की स्मृति में डांसिंग कम्पटीशन की जिम्मेदारी अष्टभुजा सिंह, आशीष सिंह और उनकी टीम को सौंपी गई है जो खड़सरी मेडिकल कॉलेज आडिटोरियम में होगी ।
धुरियापार से विधायक और मंत्री रहे मारकण्डेय चंद की स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता की जिम्मेदारी आलोक पाण्डेय और उनकी टीम को दी गयी है जो गोला खेल मैदान में होगी।
धुरियापार के विधायक रहे डा. अच्युतानंद तिवारी की स्मृति में रंगोली प्रतियोगिता की जिम्मेदारी शत्रुघ्न कसौधन, सत्यब्रत तिवारी और उनकी टीम को सौंप दी गयी है जो गोला बाजार के रामलीला ग्राउंड पर होगी । बड़हलगंज के नेशनल डिग्री कालेज, नेशनल इंटर कालेज, राष्ट्रीय कन्या इंटर कालेज, नेशनल बाल मंदिर जैसी शिक्षण संस्थानों के संस्थापक रामछबीले श्रीवास्तव स्मृति महिला-पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी प्रशांत शाही और उनकी टीम को दी गयी है जो बड़हलगंज मिनी ग्रामीण स्टेडियम में होगी तथा राष्ट्रीय पहलवान जयनारायण सिंह और हरि निषाद स्मृति कुश्ती प्रतियोगिता जो मैभरा-डेरवा खेल मैदान पर होगी उसकी जिम्मेदारी चंद्रविजय सिंह और मायाशंकर शुक्ल और प्रेमप्रकाश सिंह छोटू और उनकी टीम को सौंपी गयी है।
विधायक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग, सूचना, स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण और नगर विकास विभाग और सरयू अमृत महोत्सव आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में की जा रही है । इस दौरान एक स्मारिका “सरयू अमृत” का भी प्रकाशन होगा जिसके सम्पादन की जिम्मेदारी पूर्व उप निदेशक संस्कृति हेमन्त मिश्र और संतोष जायसवाल, शुभम द्विवेदी एडवोकेट की टीम को सौंपी गयी है।
विधायक चिल्लूपार ने बताया कि इस महोत्सव आयोजन का मूल अभिप्राय चिल्लूपार क्षेत्र की सभी प्रकार की प्रतिभाओं को खोजना और उन्हें आगे बढने का अवसर देने के साथ साथ अपनी लोक कलाओं, लोक संस्कृतियों को संरक्षित और संवर्धित करते हुए आज की नयी पीढी को अवगत कराना है । साथ ही साथ इस मिट्टी में जन्म लेकर देश दुनियाभर में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले विभूतियों को सरयू रत्न से सम्मानित कर नयी पीढ़ी के सामने एक आइडियल के रूप में प्रस्तुत करना है। इस पवित्र उद्देश्य को फलीभूत करने के लिए गोला तहसील क्षेत्र के सभी पत्रकार साथियों को इस महोत्सव के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
बड़हलगंज स्थित एक होटल में आयोजन समिति की भारी भरकम टीम की घोषणा करीब 300 से अधिक सदस्यों की मौजूदगी में की गई।