कुशीनगर/ नायब तहसीलदार रामकोला के सम्मुख धर्मसमधा देवी मंदिर के दानपात्र का खुला ताला।
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ रामकोला धर्मसमधा देवी मंदिर में रखे दानपात्र का ताला आज नायब तहसीलदार कप्तानगंज जितेंद्र सिंह की देख रेख में खुला।
✓ मन्दिर समिति के सदस्यों व पुलिस कर्मी भी मौके पर रहे मौजूद।
रामकोला :- जनपद के रामकोला क्षेत्रांतर्गत रामकोला पड़रौना राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर स्थित प्राचीन धर्मसमधा देवी मन्दिर का दानपात्र आज दिनांक 11 सितंबर 2024 को नायब तहसीलदार कप्तानगंज जितेंद्र सिंह, मंदिर समिति के सदस्यों एवं पुलिस कर्मियों की देख रेख में खोला गया! रुपयों की गणना पूरी होने पर दान पात्र से 2,19000( दो लाख उन्नीस हजार रुपए ) के नोट एवं 83000 ( तिरासी हजार रुपए ) का सिक्का प्राप्त हुआ।
✓ दान पात्र से प्राप्त कुल 3,02000 ( तीन लाख दो हजार रुपए ) भारतीय स्टेट बैंक में जमा कराया गया।
सम्पूर्ण मंदिर व यहां रखे हुए दान पात्र की पूरी जिम्मेदारी नायब तहसीलदार कप्तानगंज जितेंद्र सिंह एवं मंदिर समिति के सभी सदस्यों की होती है, पिछले एक वर्षों से मन्दिर में रखे हुए दान पात्र नहीं खोले गए थे! आज बुधवार को नायब तहसीलदार कप्तानगंज श्री सिंह मंदिर पहुंच कर आपने सम्मुख मन्दिर में रखे हुए दान पात्र का ताला खुलवाया जिससे निकले हुए धनराशि की गिनती हुई, रुपयों की गिनती के दौरान श्री सिंह के अलावा लेखपाल सुरेंद्र प्रजापति, उमेश शाही, रमेश तिवारी, प्रदीप, नीतू, राकेश लाल श्रीवास्तव, अक्षैवर सिंह, विनोद पांडेय, एवं उदप प्रताप के अलावा मंदिर समिति से जुड़े मंदिर के पुजारी श्री लालमन तिवारी, राहुल गोविंद राव, भी उपस्थित रहे।
दान पात्र से प्राप्त हुए नोट के, दो लाख उन्नीस हजार व तिरसी हजार के सिक्के को भारतीय स्टेट बैंक में जमा कराया गया!
इस संबंध में मंदिर रिसीवर के रूप में नियुक्त नायब तहसीलदार कप्तानगंज ने बताया कि, दान पात्र में चढ़ावे के रूप में जो धनराशि प्राप्त हुआ है उसे मंदिर निर्माण कार्य में ही खर्च किया जाएगा।