किसान इण्टरमीडिएट कॉलेज पिपरा बाजार में ऊ.प्र.मा.शि.परिषद द्वारा जनपद स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ जनपद के पिपरा बाजार स्थित किसान इण्टरमीडिएट कॉलेज में ऊ.प्र.मा.शि.परिषद द्वारा कुश्ती का किया हुआ आयोजन।
✓ कार्यकर्म की अध्यक्षता सेवा निवृत प्रधानाचार्य गोरख राय के द्वारा किया गया।
✓ मुख्य अतिथि के रूप में ऊ.प्र.प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री श्री शैलेन्द्र दत्त शुक्ला प्रधानाचार्य “हनुमान ई.कॉलेज पड़रौना” भी उपस्थित रहे।
पिपरा बाजार कुशीनगर :- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किसान इंटरमीडिएट कॉलेज पिपरा बाजार कुशीनगर में भव्य रूप से संपन्न हुआ,कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ हुआ! कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवा निवृत प्रधानाचार्य गोरख राय द्वारा शानदार कुश्ती आयोजन के लिए शुभकामनाएं भी दिया गई, तथा पहलवानों से हाथ मिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री प्रधानाचार्य हनुमान इंटर कालेज पडरौना शैलेंद्र दत्त शुक्ला ने अखाड़ा पूजन सम्पन्न कराते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “मल्लयुद्ध” प्राचीन भारतीय संस्कृति का हिस्सा है जिससे मानवीय धैर्य और ताकत का प्रदर्शन होता है! इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागी सम्मान के काबिल हैं! विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष डा देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि” यह आयोजन निश्चित रूप से ग्रामीण मेधा को उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराने में मदद तो करेगा ही साथ ही देश को अच्छे खिलाड़ी देने में भी अहम भूमिका निभाएगा।
✓ उक्त कार्यक्रम में 14 वर्ष आयु वर्ग में 48 किग्रा भार फ्री स्टाइल में प्रथम स्थान विनय कुमार राजकीय उ०मा०वि० कटाई भरपुरवा,52 किग्रा फ्रीस्टाइल में अभय गोविंद राव महर्षि अरविंद विद्या मंदिर कसया,62 किग्रा फ्रीस्टाइल में शुभमपाल यादव,17 वर्ष आयुवर्ग में 45 किग्रा फ्रीस्टाइल नौसद अंसारी,किसान इंटरमीडिएट कॉलेज पिपरा बाजार,48 किग्रा भार में सूर्यप्रताप किसान इंटरमीडिएट कॉलेज पिपरा बाजार,51 किग्रा भार में वीर बहादुर यादव कांति देवी ई का सोहरौना,55 किग्रा मे नारायण यादव छितौनी ई का छितौनी,60 किग्रा मे अखिलेश यादव समाज कल्याण इंटर कालेज मनशाछापर,19 वर्ष आयु वर्ग में 57 किग्रा भार में विकास यादव राष्ट्रीय इंटर कालेज भुजवली प्रमुख,61 किग्रा भार में चंदेश्वर यादव राष्ट्रीय इंटर कालेज भुजवली प्रमुख,65 किग्रा भार में मुकेश कुमार,तथा इंडो ग्रीक स्टाइल में मनोज यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करके सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय ने आगत सभी अतिथियों को माल्यार्पण करते हुए साफा बांधकर सम्मानित किया, तथा मुख्य निर्णायक के भूमिका में रहे शंखी यादव,संजय गौतम को भी सम्मानित किया गया! इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण डा.विष्णु प्रताप चौबे, शिवेंद्र चौबे, कृष्ण कुमार मिश्र, नितिन कांबोज, सतीश कुशवाहा, सुनील पांडेय, चंद्रभूषण पाण्डेय, काजल गौतम आदि का भरपूर सहयोग मिला। साथ ही प्रधानाचार्य नंद किशोर यादव, ऊदल प्रसाद, अनिल मिश्र का भी गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी शिक्षक धनंजय कुमार के द्वारा किया गया।