किसान इन्टर कॉलेज पिपरा बाजार में धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह।
धनंजय कुमार पाण्डेय आपकी आवाज़ न्यूज कुशीनगर
कुशीनगर :- किसान इंटरमीडिएट कॉलेज पिपरा बाजार कुशीनगर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति,प्रख्यात साहित्यकार, हिंदू विचारक,महान शिक्षाविद एवं दार्शनिक, भारत रत्न डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं डा एस राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ हुआ।तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत शिक्षक राघव शरण मिश्र को उत्तरी प्रदान कर सम्मानित किया गया।उद्बोधन के क्रम में हिंदी शिक्षक डा विष्णु प्रताप चौबे,कृष्ण कुमार मिश्र,सतीश कुशवाहा एवं चंद्रभूषण पाण्डेय ने डा एस राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्यों का विस्तृत वर्णन किया।हिंदी प्रवक्ता सुनील पांडेय ने अपने कविता के माध्यम से गुरु महिमा का बखान किया।ऋतु गोंड, अभिमन्यु कुशवाहा, नीलू कुशवाहा, सिकंदर गुप्ता,नितेश कुमार आदि छात्र/छात्राओं ने भी विभिन्न विधाओं में डा एस राधाकृष्णन के जीवन के बारे में जानकारी प्रस्तुत किए।साथ ही सभी कक्षा के छात्रों द्वारा आकर्षक रंगोली बनाकर कार्यक्रम को भव्य एवं दिव्य बनाया गया।इस अवसर पर नितिन कांबोज,शिवेंद्र कुमार चौबे,काजल गौतम सहित सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी शिक्षक धनंजय कुमार ने किया।