ख़बर अलीगढ़….मौलाना तौफीक रजा बुनियादी बात करते हैं, समाजवादी पार्टी क़ी सरकार में मंत्रियों क़ी कोठी में बैठकर फिरौती के सौदे होते थे, चौधरी लक्ष्मी नारायण मंत्री बीजेपी।

0
Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट आपकी आवाज़ न्यूज उत्तर प्रदेश

✓ बीजेपी के गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा, समाजवादी सरकार में मंत्रियों की कोठी में बैठकर फिरौती के सौदे होते थे।

उत्तर प्रदेश :- अलीगढ जिला भाजपा कार्यालय पर उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा है कि हमारे यहां बरसाने में रोपवे है समाजवादी पार्टी के लोग लाल टोपी लगाकर कह रहे थे कि अखिलेश जी को बधाई है कि उन्होंने कल्पना की थी कि बरसाने में कभी रोपवे लगे, मुझे मीडिया वालों ने पूछा कि समाजवादी पार्टी के लोग रोपवे की बधाई तो अखिलेश यादव को दे रहे हैं तो मैं उनसे कहा मैंने कहा मैं भी अखिलेश जी को बधाई देता हूं, यदि अखिलेश जी 5 वर्ष मुख्यमंत्री का कार्यकाल ऐसे नहीं करते तो आज योगी जी मुख्यमंत्री नहीं होते, मैं भी अखिलेश जी को बधाई दे रहा हूं कि उन्होंने ऐसे काम कियाजिसकी वजह से योगी जी मुख्यमंत्री बने,जो व्यक्ति मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का रहा हो ऐसे व्यक्ति को इस तरीके की बातें करना कि गोरखपुर की तरह मुंह होगा।

इसीलिए तो जनता ने तुम्हें नकार रखा है, सबको मालूम है वहीं समाजवादी पार्टी है जो डीएसपी को बोनट पर खड़ा करके पूरे लखनऊ में घुमाया करती थी, वहीं समाजवादी पार्टी है थाने में मारपीट करती थी, वहीं समाजवादी पार्टी है जो मंत्रियों की कोठी में बैठकर फिटौती के सौदे होते थे, वहीं समाजवादी पार्टी जो मेरिट लिस्ट की जगह पर रेट लिस्ट लगाया करती थी, धारा 370 को लेकर मंत्री ने कहा है कि राहुल गांधी ने आज तक यह जवाब दिया ही नहीं है, मीडिया वालों ने पूछा क्या आप धारा 370 को बहाल करोगे तो उसे पर जवाब नहीं देते हैं, अगर उन्होंने कहा है तो कश्मीर की जनता निर्णय करेगी, 370 को बहाल चाहती है या नहीं, क्या एक देश में दो संविधान चलेंगे, अलीगढ़ का बच्चा कश्मीर में बलिदान देगा और उस बलदानी के बच्चे कश्मीर में नहीं पड़ेंगे, यह कैसे हो सकता है,
बाइट— चौधरी लक्ष्मी नारायण गन्ना मंत्री यूपी सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed